India vs West Indies: भारत ने क्लीन स्वीप कर 3-0 से अपने नाम की सीरीज, सुभमन गिल रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच !

वेस्टइंडीज में चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को हरा कर श्रंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है।

India vs West Indies: वेस्टइंडीज में चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को हरा कर श्रंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसी की सरज़मी पर क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। तीसरा वनडे ट्रिनिडाड के क्वीन्स ओवल पार्क में खेला गया था।

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 225 रनों का लक्ष्य

तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग करने आये शिखर धवन और शुभमन गिल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की जिसमे धवन ने 58 और शुभमन गिल ने 51 रनों का योगदान दिया। धवन ने 74 गेंदों में 58 रन बनाये जिसमे सात चौके भी शामिल थे, यह धवन के करियर का 37वां अर्धशतक था। धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने भी 129.41 के स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों में 44 रन बनाये जिसमे 4 चौके और 1 चक्का शामिल था। शुभमन गिल ने नॉट आउट 98 गेंदों में 98 रन बनाये जिसमे 2 छक्के और 7 चौके शामिल थे, शुभमन मात्र 2 रन से अपने शतक से चूक गए। बारिश के चलते भारत ने 36 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाये।

वेस्टइंडीज मात्र 137 रन पर ऑल आउट

वेस्टइंडीज को डकवर्थ लेविस नियम के चलते 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम 26 ओवर में मात्र 137 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गयी, जिसके बाद भारत ने यह मैच 119 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने बनाये, दोनों ने 42-42 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। युजवेंद्र ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा 1-1 तो मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

शुभमन गिल चुने गए ऑफ़ द सीरीज

तीन मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिन्होंने 3 मैचों में 205 रन बनाये उनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन रहे जिन्होंने 3 मैचों में 168 रन बनाये और तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे जिन्होंने 3 मैचों में 161 रन बनाये।

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है जो की 29 जुलाई से 7 अगस्त तक खेली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button