BIGBOSS 17 में अंकिता लोखंडे ने पति को मारी चप्पल चप्पल ,घर वाले हुए हैरान !
अंकिता ने विक्की पर इस्तेमाल करने तक का आरोप लगाया है। दोनों की लड़ाई समय-समय पर सुलझ भी जाती है, लेकिन बीते एपिसोड में अंकिता ने विक्की जैन को चप्पलों से मारा है।
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आए दिन तमाशा और हंगामा देखने को मिल रहा है। इन तमाशो से शो का टिआरपी ही उचाईयों को छू रहा है। बिगबॉस के दर्शको को आए दिन घर में लड़ाई झगडे देखने को मिल रहे है। कभी ईशा अभिषेक का झगड़ा तो कभी अभिषेक समर्थ का। लेकिन अब तो घर में जोड़े भी लड़ते नज़र आ रहे है। हम बात कर रहे है टेलीविज़न की अदाकारा अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की जो की इन दिनों घर में खूब लड़ाई-झगड़ा करते नज़र आ रहे है।
अंकिता ने विक्की जैन को चप्पलों से मारा
इस सीजन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी बुरी तरह लड़ रहे हैं। अंकिता ने विक्की पर इस्तेमाल करने तक का आरोप लगाया है। दोनों की लड़ाई समय-समय पर सुलझ भी जाती है, लेकिन बीते एपिसोड में अंकिता ने विक्की जैन को चप्पलों से मारा है। नेशनल टीवी पर मिया-बीवी की इस लड़ाई ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इतना ही नहीं, दोनों को यूं लड़ता देख घरवाले तक हैरान रह गए। इस दौरान सनी आर्य तक ने घर में हंगामा मचा दिया था।
अंकिता और विक्की ने घरवालों का ध्यान खींचा
दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला कि कई कंटेस्टेंट्स के बीच खाने के लेकर भयंकर झगड़ा हुआ है। ये लड़ाई शुरू तो अभिषेक कुमार और खानजादी के बीच हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस लड़ाई में विक्की जैन और ईशा मालवीय भी कूद पड़े थे। हालांकि, विक्की झगड़े में एंट्री लेने से पहले अंकिता लोखंडे के साथ मजाक-मस्ती करते दिखे।
अंकिता ने विक्की जैन को अपनी चप्पल उतार कर मारा
इस दौरान दोनों ही अभिषेक कुमार और उनके द्वारा उठाए जा रहे फालतू के मुद्दे की बात कर रहे थे। तभी अचानक ही किसी बात पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने तेज-तेज हंसना शुरू कर दिया और फिर अंकिता ने विक्की जैन को अपनी चप्पल उतार कर मारा। अंकिता लोखंडे ने ऐसा कई बार किया, जिसे देख घरवाले हैरान रह गए। अंकिता और विक्की की इस मजाक मस्ती ने घरवालों का ध्यान खींच लिया। खुद अभिषेक भी खानजादी से लड़ते हुए रुक गए थे।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।