Bharat-Maldives विवाद बना Salman Khan की The Bull के लिए ब्रेकर !

टाइगर 3 के बाद से सलमान खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। 25 साल के बाद सलमान खान और करण जौहर की जोड़ी साथ |

Karan Johar और Salman Khan 25 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है The Bull है ,इस फिल्म को ‘शेरशाह’ फेम Vishnuvardhan डायरेक्ट करेंगे ,28 दिसंबर को फिल्म का मुहूर्त हुआ। फरवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, मगर अब खबर आ रही है कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल आगे खिसका दिया गया है, इसकी वजह है भारत और मालदीव के बीच हुआ विवाद।

The Bull: Salman Khan Undergoes Intense Training, Changes Diet For Role Of  Paramilitary Officer In Karan Johar Film | Hindi News, Times Now

सलमान खान की द बुल का मालदीव के साथ कनेक्शन

टाइगर 3 के बाद से सलमान खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म कुछ कुछ होता है के 25 साल के बाद सलमान खान और करण जौहर की जोड़ी द बुल को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म पर भारत-मालदीव विवाद संकट के बादल बनकर मंडरा रहा है। सलमान खान की द बुल का मालदीव के साथ खास कनेक्शन बताया जा रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं कहानी के आधार पर कुछ हिस्से की शूटिंग भी मालदीव में भी हो सकती है। लेकिन मौजूदा समय में भारत और मालदीव के बीच छिड़े विवाद के बीच फिलहाल ये होता नजर नहीं आ रहा है।

टाइगर 3' की सक्सेस के बीच सलमान खान ने फैंस को दिया तोहफा, अब 'द बुल' में  दिखेंगे भाईजान, इस दिन होगी रिलीज, the-bull-salman-khan-vishnuvardhans-film-gets-a-title-heres-what  ...

फिल्म में सलमान खान का पैरामिलिट्री ऑफिसर किरदार

‘द बुल’ ऑपरेशन ‘कैक्टस’ पर बेस्ड फिल्म बताई जा रही है। 1988 में कुछ विद्रोहियों ने मालदीव में तख्तापलट की कोशिश की थी ,ऐसे में इंडियन आर्मी ने ये ऑपरेशन मालदीव को विद्रोहियों से बचाने के लिए किया था। विद्रोही पूरी राजधानी में घुस चुके थे ,ऐन मौके पर पहुंचे भारतीय सेना के जवानों ने मालदीव के राष्ट्रपति की जान बचाई थी। ये ऑपरेशन ब्रिगेडियर फारुख बलसारा के नेतृत्व में हुआ था ,फिल्म में सलमान उन्हीं फारुख बलसारा का रोल करने वाले हैं ,उन्हें ‘द बुल’ नाम से बुलाया जाता था। इस फिल्म में सलमान खान पैरामिलिट्री के ऑफिसर के किरदार में नजर आ सकते हैं।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button