Asia cup 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में दी पटकनी, आखिरी बॉल पर किया ऑल-आउट !

एशिया कप फाइनल में शामिल सभी टीमों को श्रीलंका ने पछाड़ कर शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

एशिया कप फाइनल में शामिल सभी टीमों को श्रीलंका ने पछाड़ कर शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। यह श्रीलंका का छठवां एशिया कप टाइटल है। इसके पहले श्रीलंका ने साल 2014, 2008, 2004, 1997,1986 में यह खिताब जीता था।

आखिरी बॉल पर पाकिस्तान हुई आल आउट

एशिया कप में फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। बता दें,पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जिसके बाद पाकिस्तान 20 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गयी। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों पर ७१ रन बनाए वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। साथ ही आज के मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर आल आउट करते हुए शानदार जीत अपने नाम दर्ज की।

अबतक किस टीम ने जीते कितने कप

2022 में एशिया कप जीतकर श्रीलंका ने अब तक 6 बार इस कप को अपने नाम किया है। वहीं भारत के पास 7 तो पाकिस्तान के पास महज 2 एशिया कप है। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने शानदार बॉलिंग की और लगातार दो गेंदों पर बाबर आजम और फखर जमान को आउट किया। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंद में 36 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 चौका और 1 छक्का निकला। फाइनल मैच में श्रीलंकाई पारी के पावर प्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा रहा। 6 ओवर के खेल में नसीम शाह और हारिस रऊफ ने श्रीलंका को तीन झटके दिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button