अखिलेश यादव ने लगया भारतीय जनता पार्टी पर बूथ लूटने का आरोप और कहा ”आप चार – पांच बजे तक पहुंच जाये

अखिलेश यादव ने भाजपा पार्टी पर बूथ लुटाने का आरोप लगते हुए कहा बीजेपी वोटरों के साथ बतसलूकी करती है।

लोकसभा चुनाव 2024 समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आज अपने परिवार के साथ सैफई में अपनी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति के साथ वोट डाला वही वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात चीत की जिसमें उन्होंने कहा ”भारतीय जनता पार्टी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है जिसमे उन्होंने कहा की आज भाजपा के नेता में बूथ लूटने की तैयारी में करा रहे है ”मैं आप लोगों से कहे रहा हूँ वो आज बूथ लूटने की तैयारी में लगे है।

क्या न्यूज चैनलों पर अब नहीं दिखेंगे समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता? अखिलेश  यादव के बयान से सियासी चर्चा तेज, जानें मामला - Akhilesh Yadav said ...

आप लोग चार पांच बजे तक वह मैनपुरी पहुंच – अखिलेश

अखिलेश ने कहा ”भाजपा कल भी हर रही आज वो बूथ लूटने की तैयारी कर रही है उन्होंने मीडिया से कहा आप लोग चार – पांच बजे तक वह मैनपुरी पहुंच जाये। भाजपा बूथ की लूटने तैयारी कर रही है।

Teenage fan flees home again to meet Akhilesh Yadav from azamgarh found in  Lucknow - अखिलेश यादव से मिलने के लिए सातवीं बार आजमगढ़ से भागा किशोर, लखनऊ  में चाइल्ड लाइन ने

भाजपा नेता ने वोटरों के साथ बतसलूकी है

अखिलेश यादव ने कहा इस पहले भी भाजपा पार्टी के नेता ने वोटरों के साथ बतसलूकी और उनके साथ गाली गलौज का आरोप लगाया था, अखिलेश ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेंगे, कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।

सपा ने अखिलेश यादव के ल‍िए ठोकी पीएम पद की दावेदारी, बड़ा सवाल...क्‍या  I.N.D.I.A. गंठबंधन में पड़ेगी दरार - SP has demanded to make Akhilesh Yadav  the Prime Minister now will INDIA

पोलिंग स्टेशन में आप लोगों के साथ गाली-गलौज करते है

उन्होंने कहा अगर बीजेपी के नेता पोलिंग स्टेशन में आप लोगों के साथ गाली-गलौज करोगे तो ”ये किसे तरह का व्यवहार है, लोगों को चेक करने की अनुमति अंदर है, आप बाहर खड़े होकर नहीं चेक कर सकते हो कि आप वोट डालकर आए हो या नहीं डालकर आए हो, मैं मतदाताओं से अपील करता हूँ कि लोग ज्यादा से ज्यादा से वोट
डेल और इस सरकार को हटाए।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button