CM योगी ने कहा ”जो पाकिस्तान को जिन्दाबाद बोलेगा, उनका हाल सालार जैसे होगा
योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ''पाकिस्तानी प्रेमियों पर जमकर बरसे।
लोकसभा चुनाव 2024 ‘कि 7 मई को चुनाव का तीसरा चरण ख़त्म हो गए है ”अभी भी चार चरणों के चुनाव होना बाकी है। सभी राजनीतिक पार्टिया अपनी जी जान लगा कर किसी भी प्रकार से जीत हासिल करना चाहती है ऐसे में राजनीतिक पार्टिया कही न कही ऐसे मुद्दे को लेती, जिससे जनता के सामने उनकी छवि अच्छी बना सके वही बीजेपी पार्टी अपने बयान में अक्सर पाकिस्तान जिक्र करते हुए नजर आती है ।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक जनसभा रैली को सम्बोधित करते हुए कहा पाकिस्तान का जिक्र किया भारत पर 17 बार हमला करने वाले गजनवी की भी एंट्री हो गई है।
पाकिस्तान के समर्थक में जो बोलेगा उनका हाल सालार मसूद जैसे होगा – योगी
CM योगी ने 7 मई को बहराइच में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुआ गजनवी के भांजे का नाम लेकर पाकिस्तान प्रेमियों पर जोरदार वॉर किया,पाकिस्तान के साथ-साथ सालार मसूद गाजी की एंट्री करा दी, CM योगी ने कहा , “ऐसे लोग जो पाकिस्तान के समर्थक हैं उनका हाल सालार मसूद की तरह ही कर दिया जाएग।
पाकिस्तान का नारा लगते ‘उनका हल वैसे ही होगा
उन्होंने पाकिस्तान प्रमियों पर हमला किया और कहा जो लोग पाकिस्तान का नारा लगते है ”उनका हल वैसे ही होगा, जैसे ”सुहेलदेव ने सालार मसूद हेलदेव ने सालार मसूद का हल किया गया था। जो लोग भिखमंगे पाकिस्तान का नारा लगाते हैं, वो वहां जाकर रहें और भूखे मरें, भारत पर बोझ न बनें।
कौन है सालार
आपको बता दे सालार मसूद तुर्क लुटेरा महमूद गजनवी का भांजा था, जिसने भारत पर 17 बार हमले किए था, वर्ष 1032-33 में सालार यूपी के बहराइच पहुंचा तो तत्कालीन महाराजा सुहेलदेव से भयकर युद्ध हुआ था ”जिसमें सालार और उनके साथी मारे गए थे ”जहा पर सालार मसूद की मौत हुई वहां के कब्र पर अब मेला लगता है, दो वर्ष पूर्व असदुद्दीन ओवैसी भी सालार मसूद की कब्र पर गए थे, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।