प्राण प्रतिष्ठा पर बोले शंकराचार्य,राजनेताओं को याद दिलाई उनकी सिमा !

शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर निश्चलनानंद सरस्वती पश्चिम बंगाल के गंगा सागर मेले में इशारों-इशारों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कई संदेश दिए।

राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं वही शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर निश्चलनानंद सरस्वती पश्चिम बंगाल के गंगा सागर मेले में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही, इशारों-इशारों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कई संदेश दिए। शंकराचार्य ने कहा, ‘कहा जाता है कि श्री राम जी यथा स्थान प्रतिष्ठित हों, आवश्यक है। लेकिन शास्त्र सम्मत विधि के अनुपालन करके ही उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो, यह भी आवश्यक है। जो प्रतिमा होती है, विग्रह होता है, मूर्ति होती है, विधिवत उसमें भगवत का सन्निवेश होता है।’

Ram Temple: राम मंदिर के गर्भ गृह में इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,  दर्शन और पूजन भी होगा शुरू - Ram temple in Ayodhya Ram Lalla Pran pratishtha  to take

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने इस बात को सिरे से खारिज किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर चारों पीठों के शंकराचार्यों में मतभेद है। उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि वे उस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा,मैं 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाऊंगा। हालांकि, इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं अयोध्या से रूठा हुआ हूं। मैं किसी को अयोध्या जाने से भी मना नहीं कर रहा।

पीएम प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो मैं वहां ताली बजाऊंगा क्या...?', पुरी के शंकराचार्य  ने किया अयोध्या नहीं जाने का ऐलान - Puri Shankaracharya Nischalananda not  go ...

आध्यात्मिक क्षेत्र में विधि का पालन विधिवत

एक सवाल के जवाब में शंकराचार्य ने कहा, ‘राजनेताओं की अपनी सीमा होती है, उनका दायित्व होता है। संविधान की सीमा में, धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में विधि का पालन विधिवत हो। हर क्षेत्र में दखल करने में राजनेता का उन्माद माना जाता है।’ भारतीय संविधान की दृष्टि से भी जघन्य अपराध सिद्ध होता है। हमारी भी अपनी कोई सीमा है। हम कहां जाएं, कहां नहीं जाएं। क्या भोजन करें, क्या नहीं करें। किस क्षेत्र में हस्तक्षेप करें, किस क्षेत्र में हस्तक्षेप न करें।

नरेंद्र मोदी से यूं ही नाराज नहीं हैं पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती,  भाजपा-संघ से है पुरानी रार - Shankaracharya Swami Nischalananda angry with  Narendra Modi, will ...

अपने को चकनाचूर होने का मार्ग चुनना

शासकों पर शासन करने का अधिकार शंकराचार्य का है। फिर मूर्ति प्रतिष्ठान को लेकर शास्त्र सम्मत विधि से लोभ का, अविवेक का कोई प्रश्न नहीं है। उस विधि से अनुपालन करने का ही प्रधानमंत्री या राष्ट्राध्यक्ष का दायित्व है। विधि का अतिक्रमण करके अपने नाम कमाने का प्रयास करना भगवान से विद्रोह लेना है, अपने को चकनाचूर होने का मार्ग चुनना है।

शंकराचार्यों में घमासान जारी; निश्चलानंद सरस्वती पर स्वामी  अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार- बताएं कि क्या अमर्यादित आचरण किया,  clash-continues-between ...

राजनेताओं की हो अपनी सीमा

शंकराचार्य ने दोहराया कि प्रधानमंत्री प्रतिमा को स्पर्श करेंगे और वे वहां खड़े होकर ताली बजाएंगे, ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा,मैं किसी अहंकार से ऐसा नहीं कह रहा, लेकिन अपने पद का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। राजनेताओं की अपनी सीमा होनी चाहिए। प्रत्येक क्षेत्र में दखल देना उचित नहीं है। धार्मिक क्षेत्र में उन्माद नहीं उत्पन्न किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री का दायित्व सनातन संविधान का संरक्षण करना है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button