यूपी मतदान 2022 : इन ” चक्रव्यूह ” के बीच होगी दूसरे चरण की ” वोटिंग ” ! जानिए पूरी खबर

इसका उद्देश्य मतदान निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न हो सके एवं मतदाता निर्भीक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें

उत्तर प्रदेश में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण का मतदान दिनांक 14.02.2022 को होना है। जिसको सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ( police ) द्वारा निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाहियाँ प्रारम्भ कर दी । जिससे लोकतन्त्र का यह पर्व पूर्णतया भयमुक्त, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न हो सके एवं मतदाता निर्भीक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा

द्वितीय चरण में कुल 09 जनपदों (अमरोहा, बदायूँ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल व शाहजहांपुर ) तथा 55 विधान सभाओं में 176 पुलिस थानों के अन्तर्गत मतदान होना प्रस्तावित है। इन 55 विधान सभाओं में 12,538 मतदान केन्द्र व 23, 352 मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा। कुल 08 विधान सभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, सम्भल, देवबन्द, रामपुर मनिहारन व गंगोह को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। द्वितीय चरण में कुल 436 मजरे व मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किये गये हैं जबकि 4917 मतदेय स्थलों को किटिकल माना गया है।

आरक्षी / मुख्य आरक्षी की ड्यूटियाँ लगायी गयी

द्वितीय चरण में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान हेतु महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित करने के लिए कुल 122 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाये गये हैं जहां 42 महिला – निरीक्षक / उपनिरीक्षक व 488 महिला आरक्षी / मुख्य आरक्षी की ड्यूटियाँ लगायी गयी हैं।

केन्द्रीय पुलिस बल से आच्छादित किया जायेगा

द्वितीय चरण में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने हेतु मा० निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा चुनाव प्रेक्षक की सहमति से सभी 12,538 मतदान केन्द्रों को केन्द्रीय पुलिस बल से आच्छादित किया जायेगा। जिसके लिए 794.1 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की प्राप्त हुई हैं। इनमें से बूथ ड्यूटी हेतु 733.44 कम्पनी, 10 स्ट्रांग रूम्स में रखी ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी हेतु 3.33 कम्पनी लगायी गयी।

स्टैटिक स्क्वाड टीम के साथ व्यवस्थापित

कानून-व्यवस्था ड्यूटी हेतु 50.06 कम्पनियाँ लगायी गयी है। जिसमें से थानों पर क्यूआरटी हेतु 19.56 कम्पनी, 73 अन्तर्राज्यीय बैरियर्स पर ड्यूटी हेतु 12.17 कम्पनी, 9.17 कम्पनी फ्लाइंग स्क्वाड टीम के साथ, 9.17 कम्पनी स्टैटिक स्क्वाड टीम के साथ व्यवस्थापित करने के साथ ही कुल 786.83 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बलों की लगाई गयी है तथा शेष को रिजर्व में रखा गया है।

चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया

इसी प्रकार प्रथम चरण में उ0प्र0 पुलिस के 6860 निरीक्षक / उपनिरीक्षक, 54670 मुख्य आरक्षी/आरक्षी की ड्यूटियाँ लगायी गयी है। जिनके साथ 18.1 कम्पनी पी0ए0सी0, 43397 होमगार्ड्स, 930 पी0आर०डी० जवान व 7746 चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया है।

चुनाव के दौरान शान्ति भंग की आशंका

द्वितीय चरण के 09 जनपदों में आचार संहिता लागू होने के दिन से अब तक कुल 01 लाख 33 हजार 511 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया जा चुका है। 16 लाइसेंसी शस्त्रों को सीज किया गया है व 32 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये है। चुनाव के दौरान शान्ति भंग की आशंका के दृष्टिगत् 27062 निरोधात्मक कार्यवाहियाँ करते हुए 477557 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/11 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए 440950 व्यक्तियों को 116(3) में पाबन्द कराया जा चुका है।

मा० निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार

कुल – 2053 अवैध शस्त्र, 1835 कारतूस व 165 किग्रा० विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये हैं। मा० निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पुलिस के अतिरिक्त चुनाव आचार संहित लागू होने के दिन से ही 215 नाकों पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम व स्टैटिक स्क्वाड टीमों द्वारा अवैध शस्त्र, नकदी संचरण, अवैध शराब व मादक पदार्थों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग व छापेमारी

अब तक कुल 03 करोड़ 49 लाख 06 हजार 093 रूपये नकद तथा 02 करोड़ 88 लाख 48 हजार 739 रूपये कीमत की मूल्यवान धातुएं चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी है जबकि 04 करोड़ 62 लाख 03 हजार 216 रूपये मूल्य की अवैध शराब व 04 करोड़ 03 लाख 04 हजार 221 रूपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किये जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण प्रदेश में एफएसटी/एसएसटी/जनपद पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग व छापेमारी करते हुए चुनाव के दृष्टिगत् अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वृहद् कार्यवाहियाँ की जा रही है।

असंज्ञेय अपराध के मुकदमे दर्ज कराये जा चुके

प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस मा० निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन कराने व आदर्श चुनाव आचार संहिता को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर रही है।

द्वितीय चरण के जनपदों में अब तक आचार संहिता उल्लंघन करने के कुल- 128 संज्ञेय अपराध के मुकदमे व 24 असंज्ञेय अपराध के मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं। जबकि निर्वाचन सम्बन्धी कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के सम्बन्ध में 79 मुकदमे पंजीकृत कराये गये हैं।

विस्तृत रूप से ब्रीफ किया जा चुका

यह सभी पुलिस बल आज शाम तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सकुशल मतदान कराना सुनिश्चित करेगा। सभी पुलिस कर्मियों / केन्द्रीय पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष व कुशलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत रूप से ब्रीफ किया जा चुका है। इसके साथ ही कोविड-गाइडलाइन का पालन करने हेतु हिदायत भी दी गयी है।

09 जनपदों में शराब की सभी दुकानें मतदान के दिवस तक के लिए बन्द

एयर एम्बुलेंस द्वितीय चरण के दिन बरेली से उपलब्ध रहेगी व हैलीकॉप्टर मुरादाबाद से उपलब्ध रहेगा। मा० निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार आज शाम 05 बजे से द्वितीय चरण के 09 जनपदों में शराब की सभी दुकानें मतदान के दिवस तक के लिए बन्द हो जायेंगी।

इन सभी 09 जनपदों की सीमाएं भी आज शाम से अनाधिकृत व्यक्तियों के आवागमन के दृष्टिगत् सील कर दी जायेंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए पूर्णरूप से कटिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button