शिवसेना ने अपने उम्मीदावर की लिस्ट जारी कि जिसमें – श्री कांत सिंदे होंगे उम्मीदवार !
शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें इस बार श्रीकांत सिंदे का मुकाबला यूबीटी की उम्मीदवार वैशाली दारेकर राणे से होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें इस बार श्रीकांत सिंदे का मुकाबला यूबीटी की उम्मीदवार वैशाली दारेकर राणे से होगा।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व के लिए अपने दो नए उम्मीदावर की लिस्ट जारी करा दी है, इस बार कल्याण सीट से श्रीकांत शिंदे और ठाणे सीट से नरेश गणपत म्हस्के को इस बार टिकट दिया गया है। आपको बता दे कल्याण से श्री कांत सिंदे का नाम पहले ही एलान कर दिया गया था, बस विपक्षी दल का नाम एलान करना बाकि था। वही वैशाली दारेकर राणे के नाम का एलान हो चूका है, आपको बता दे इस बार श्रीकांत शिंदे और यूबीटी की उम्मीदवार वैशाली दारेकर राणे का आमना सामना होगा। वैशाली इससे पहले भी 2009 में कल्याण से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से चुनाव लड़ चुकी ”वही ‘शिंदे महाराष्ट्र, के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं।
श्री कांत सिंदे और वैशाली दारेकर राणे होगा आमना सामना
एक जानकारी के अनुसार – ठाणे से सीट से भाजपा और शिवसेना से काफी समय से मतभेद चल रहा था। भाजपा सीट से संजीव नाईक को उम्मीदवार के लिए नाम लिया जा रहा था श्री कांत भी गृहनगर को छोड़ने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे। काफी सोचने के बाद ठाणे से भाजपा सीट से शिवसेना के राजी हो गए पर भाजपा ने एक शर्त रखी कि ठाणे में उम्मीदवार का एलान भाजपा के साथ चर्चा के बाद ही होगा। ठाणे सीट से शिवसेना यूबीटी के राजन विचारे चुनाव मैदान में हैं। 2019 के चुनाव में राजन विचारे ने ही यहां से जीत दर्ज की थी। वही अभी तक नासिक से किसे भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है।
शिवसेना इस पहले अपने 9 उम्मीदवार एलान किया
शिवसेना इस पहले भी अपने 9 उम्मीदवार का नाम एलान कर किया है, वही महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा और एनसीपी महायुति गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं। महायुति सीटों का बंटवारा हो चुका है, पर अब तक आधिकारिक एलान करना बाकि है। जानकारी के अनुसार, गठबंधन के तहत भाजपा राज्य की 28 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं 14 सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और पांच सीटों पर अजित पवार की NCP चुनाव लड़ सकती है। राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी को भी एक ही सीट दी गई है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।