अवैध असलहे फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, मौके से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे के साथ लोहा पिघलाने वाली भट्टी व अन्य सामिग्री भी बरामद की है।

चिनहट के नौबस्ता गाव में अवैध असलहा फैक्ट्री ( factory ) का खुलासा हुआ है। पुलिस ( police ) ने असलहा बनाने वाले शख्श को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश विश्वकर्मा उर्फ सिल्ले बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला है |

अन्य सामिग्री भी बरामद 

पुलिस ने निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए है। लोहा पिघलाने वाली भट्टी व अन्य सामिग्री भी बरामद हुई है। DCP पूर्वी की क्राइम टीम व चिनहट पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है।।

पूरा मामला

पुलिस द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमराई गांव रोड के पास एकान्त मे बने एक कोठरी में अवैध असलहा बनाने की जानकारी मिली।

इसी बीच पुलिस टीम ने ग्राम नौबस्ता कला थाना- चिनहट लखनऊ से अवैध तमंचा बनाने वाले पेशेवर एक आरोपी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 2 अवैध तमंचा चालू हालत व 2 तमंचा अर्द्धनिर्मित, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमंचा बनाने वाले उपकरण तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री व 500 रुपये नगद बरामद किया गया।

अवैध तमंचा बनाने का काम करता है

पकड़े गए आरोपी द्वारा बताया गया कि वह ग्राम पोखरा महाराजगंज थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी का मूल निवासी है। वह बहुत पहले से ही अवैध तमंचा बनाने का काम करता है। उसको जनपद बाराबंकी व जनपद रायबरेली पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाने के अपराध मे गिरफ्तार किया गया था।

जंगल के किनारे बनी एक खाली कोठरी मे जंगल के किनारे बनी एक खाली कोठरी मे

वही सम्बन्धित क्षेत्रो से उपयोग में लायी जाने वाली चीजो को इकट्ठा कर लुक-छिप कर एकान्त व निर्जन स्थानो पर रात्रि में अवैध तमंचा 315 बोर व 12 बोर का निर्माण करता है। 13 फरवरी की रात मे भी नौबस्ता अमराई गांव के बगल एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पीछे जंगल के किनारे बनी एक खाली कोठरी मे कुछ अपने ग्राहकों के लिये तमंचे का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से सामान बरामद किया गया है।

भट्टी व अन्य सामान भी बरामद

वहीं, एडीसीपी पूर्वी सैयद काशिम आब्दी की मानें तो राजेश विश्कर्मा उर्फ सिल्ले पुत्र देवकली निवासी पोखरा महाराजगंज थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है। इसके द्वारा अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए है। इतना ही नहीं लोहा पिघलाने वाली भट्टी व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button