CRIME: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी कागजात से जमीन व मकान हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार !

 बिजनौर पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन नाम कराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ लोगों की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेज बनाकर महिला के मकान पर कब्जा करने वाला भी पकड़ा गया है।

बिजनौर पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन नाम कराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ लोगों की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेज बनाकर महिला के मकान पर कब्जा करने वाला भी पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर बिजनौर राजकुमार के मुताबिक मई में कैसरबाग मकबूलगंज निवासी गौरव कश्यप ने केस दर्ज कराया था ।

पाँच माह से फरार था आरोपी

बिजनौर के नटकुर इलाके में पुश्तैनी जमीन थी। उनके बाबा रामखेलावन की मृत्यु वर्ष 2006 में हो गई थी। वर्ष 2015 में बाबा की जगह किसी फर्जी आदमी को खड़ा कर आलमबाग नन्द नगर नटखेड़ा रोड निवासी महेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने जमीन नाम करवा ली है। इस मामले में कार्रवाई कर आरोपित महेन्द्र को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कूटरचित दस्तावेज से मकान अपने नाम कराने के आरोपी को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह करीब पांच माह से फरार था।

रेजीडेंसी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी

इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश मिश्रा के मुताबिक बीती 25 मई को हसनगंज निवासी पीडि़ता मीरा तिवारी ने केस दर्ज कराया था कि हैदरगंज के भपटामऊ में स्थित मकान को आरोपित रमेश मिश्रा ने कुछ लोगों की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेज बनाकर नाम करा लिया है। विरोध पर मारने की धमकी देता है। कार्रवाई कर सआदतगंज चुड़ी वाली गली निवासी आरोपित रमेश मिश्रा को रेजीडेंसी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button