VIRAL: दुनिया के सामने आया, United Kingdom के नए सम्राट का Irritating चेहरा, देखे वीडियो !
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से सुर्ख़ियों का विषय बनता हुआ नज़र आ रहा है। United Kingdom के नए किंग चार्ल्स III का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमे वह चिड़चिड़े नज़र आ रहे हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से सुर्ख़ियों का विषय बनता हुआ नज़र आ रहा है। United Kingdom के नए किंग चार्ल्स III का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमे वह चिड़चिड़े नज़र आ रहे हैं। आइये हम आपको बताते हैं क्या हैं इस वायरल हो रहे वीडियो का पूरा सच। आखिर क्यों दुनिया के सामने आया नए सम्राट का चिड़चिड़ा चेहरा ?
Charles covers up breaking wind at his accession by wafting and blaming the pen tray and ink for the eh, pen and ink. pic.twitter.com/ZfW3cNPMIN
— DimEagleBuckie 🏴🌱🇪🇺 ⚛️ 💛 🤝 💚 (@BuckieDim) September 10, 2022
वायरल वीडियो की कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में किंग चार्ल्स डेस्क पर रखे पेन बॉक्स और इंकपॉट के गलत जगह रखे होने पर निराशा जताते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से उनके जरूरी दस्तावेज टेबल पर नहीं रख पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने डेस्क को खाली करने के लिए सहयोगियों को इशारा किया फिर उनकी डेस्क से लोगों को सामान हटाते हुए भी देखा जा सकता है।
Your tweet was quoted in an article by Post https://t.co/SadR3coKMk
— Recite Social (@ReciteSocial) September 10, 2022
73 वर्षीय चार्ल्स बने सम्राट
गुरुवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद, 73 वर्षीय चार्ल्स ने आधिकारिक तौर पर नए राजा के रूप में अपनी प्रतिज्ञा ली बता दें यह वायरल वीडियो पूरी दुनिया में खूब तेज़ी से देखा जा रहा है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।