अल्लाह हमारे भारत को बचा ले ‘जनता से मतदान करने की अपील करते हुए ओवैसी ने कहा !

औवेसी ने जनता को वोट करने के लिए अपील करते हुए ''कहा मेरी माताओं बहनों दुआ कीजिये अल्लाह हमारे भारत को बचा ले, यहाँ लोग तमाम नापाक मंसूबे रहे है।

औवेसी ने जनता को वोट करने के लिए अपील करते हुए ”कहा मेरी माताओं बहनों दुआ कीजिये अल्लाह हमारे भारत को बचा ले, यहाँ लोग तमाम नापाक मंसूबे रहे है।

CAA-NRC तो बहाना है असल में असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी नीयत बताई है! -  Asaduddin Owaisi Plays CAA NRC card in Barabanki threatening UP Streets  into ShaheenBagh amid UP Elections 2022

लोकसभा चुनाव 2024 तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन औवेसी ने एक जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने ने जनता से कहा ”वह पतंग के निशाने पर वोट दबाये

"एक से मोहब्बत, दूजे से नफरत"; कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा पर ओवैसी का  तंज

औवेसी, ने कहा मेरी माताओं और बहनों दुआ करो की अल्लाह हमारा भारत को बचा ले ”यहाँ लोग तमाम नापाक मंसूबे रहे है, अल्लाह इनके तमाम मंसूबे पर पूरी तरह से ख़त्म करे।

औवेसी ने वोट के लिए कि अपील

कार्यक्रम में औवेसी बाइक चलकर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने आमजनता से बातजीत की और कहा यहाँ मैं दौरा करने आया हूँ आप सभी से अपील करने चाहता हूँ ”इस बार बीजेपी को हटाना है देश को बचाना है, जिसमें मेरी सभी माताओ -बहनों आपने घर से निकल कर वोट डालिये और देश को बचाओ। औवेसी ने जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा पतंग के निशान पर बटन दबाओ, इसके लिए आपको 1 लाख 5 हजार से ज्यादा वोट आपको मजलिस को दिलाना होगा।

Asaduddin Owaisi lashes out at PM Narendra Modi over Chinese map  controversy and PLA scaling up in Aksai Chin - India Hindi News - 'वो खतरे  की घंटी बजा अंदर घुसे जा

इस बार औवेसी और माधवी लता का होगा आमना सामना

आपको बता दे इस बार असदुद्दीन ओवीसी हैदराबाद लोसभा की चार सीट और संसद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हमेशा 20 साल से जीत हाशिल करा चुके है, इससे पहले उनके पिता भी वह से हमेशा जीत हाशिल की है , पर इस बार मामला कुछ ज्यादा गम्भीर हो गया क्यों इस बार उनके सामने बीजेपी की उम्मीदवार डॉ माधवी लता से है, जो राजनीती में तो नई है, पर वह वाकपटुता निपुड़ है, जिसके चलते औवेसी इस बार थोड़ा अलग तरीके से चुनाव लड़ा रहे है।

ओवैसी के गढ़' में BJP ने महिला प्रत्याशी को उतारा, कौन हैं हैदराबाद में  टक्कर देने वाली माधवी लता | BJP candidate List Madhavi Latha to contest  AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Hyderabad

क्या होगी जीत ओवीसी की

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ओवैसी को बीजेपी की बी-टीम बताने वाली कांग्रेस उनके खिलाफ कभी मजबूत उम्मीदवार है, वही हैदराबाद लोकसभा सीट पर नहीं उतार पाई. यही स्थिति बीआरएस की भी रही है, वही कहा जा रहा है ”कि ओवैसी सबके सामने कुछ भी कहे तेलंगाना में जिसकी सरकार होती है, उससे मिलकर ही चलते है।

वही मन जा रहा है ”जब बीआरएस सत्ता पर थी, तब वो उसके करीब थे, मगर इस बार कांग्रेस हैं, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी पार्टी का जिलाध्यक्ष मो, वलीउल्लाह समीर को डमी रूप में उतारा है, जबकि, बीआरएस से जी, श्रीनिवास यादव कैंडिडेट है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button