# बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे : लोकार्पण के दिन ही दौड़ी विपक्ष व सरकार की ‘जुबानी गाड़ी’ !

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर सवाल उठाया तो इसका जवाब मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी ट्वीट कर दिया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर सवाल उठाया गया है। जिसका करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी ट्वीट किया है।

जनता की गाढ़ी कमाई के 1132 करोड़ रूपए बचाए

अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में किए गए ट्वीट में मंत्री नन्दी ने लिखा है कि ” अखिलेश जी, हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को निश्चित समयावधि से आठ महीने पहले पूरा किया है और जनता की गाढ़ी कमाई के 1132 करोड़ रूपए बचाए भी हैं। आपके समय में लूट खसोट और बंदरबांट के लिए जानबूझ कर परियोजनाएं लम्बे समय तक लटकाई जाती थीं। ”

अपनी जग हसाई नहीं कराई

इसके बाद ये जुबानी वार यहीं नहीं रुका योगी के मंत्री ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि ” गनीमत है कि हर बार की तरह आपने यह कह कर अपनी जग हसाई नहीं कराई कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम हमने शुरू किया था और फीता कोई और काट रहा है। माननीय प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था और आज उन्हीं के कर कमलों से यह लोकार्पित होने जा रहा है।”

शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी

अपने तीसरे ट्वीट में मंत्री नंदी ने कहा कि ” यह माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाला नए भाारत का नया उत्तर प्रदेश है | जहां शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी हम करते हैं। ”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button