Road Accident: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार बिजली कर्मी की हुई दर्दनाक मौत !

लखनऊ काकराबाद में गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार बिजली कर्मी विक्रम (26) को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

लखनऊ काकराबाद में गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार बिजली कर्मी विक्रम (26) को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर चालक डंपर को मौके से लेकर भाग निकला। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात में ही माल- जेहटा मार्ग पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

काकराबाद गांव निवासी विक्रम दुबग्गा पावर हाउस पर लाइन मैन के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार देर रात बंशीगढ़ी गांव में बिजली ठीक करके वह बाइक से घर लौट रहा था। काकराबाद मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। विक्रम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गुस्साए लोगों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार देर रात माल-जेहटा मार्ग पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हएु आरोप लगाया कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले डंपर की चपेट में आकर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने करीब एक घण्टे चले प्रदर्शन के बाद आरोपी की जल्द गिरफ्तार का आश्वासन दिलाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।

नशे में धुत कार सवार ने ई-रिक्शा और स्कूटी को मारी टक्कर

उधर, विकासनगर के टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास नशे में धुत कार सवार ने ई-रिक्शा और स्कूटी को टक्कर मारते हुए डिवाडडर से जाकर टकरा गया। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार से शराब की बातलें भी बरामद की है।

कुर्सी रोड सब्जी मण्डी की ओर शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक तेज रफ्तार एसक्रास कार लहराते हुए आ रही थी। कार टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास पहुंची तभी एक ई- रिक्शा और स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए डिवाडडर से जाकर टकरा गई। इसके बाद कार सवार सिग्नल तोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। वहीं स्कूटी सवार व ई- रिक्शा चालक को हल्की चोट आई है। इंस्पेक्टर विकासनगर अजय कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान मो़ अयूब (36) के रूप में हुई है। जो कि शराब के नशे में धुत होने से अपना पता तक नहीं बता पा रहा है। पूछताछ की जा रही है।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button