#टीचर ने बच्ची को यूनिफॉर्म उतारने को कहा, मिजोरम पुलिस ने किया गिरफ्तार !

मिजोरम से एक शर्मनाक (A shame from Mizoram) घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि 'लुंगलेई जिले' (Lunglei District) में एक 'स्कूल की टीचर' (School Teacher) ने 6 साल की एक बच्ची की स्कूल 'यूनिफॉर्म' (Uniform) उतारने के लिये कहा।

मिजोरम से एक शर्मनाक (A shame from Mizoram) घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि ‘लुंगलेई जिले’ (Lunglei District) में एक ‘स्कूल की टीचर’ (School Teacher) ने 6 साल की एक बच्ची की स्कूल ‘यूनिफॉर्म’ (Uniform) उतारने के लिये कहा है। ऐसी हालत में बच्ची को घर जाने के लिये बोल दिया।

‘शिक्षिका’ को किया गिरफ्तार 

सूत्रों के मुताबिक स्कूल यूनिफॉर्म उतारने के आरोप में ‘शिक्षिका को गिरफ्तार’ (Arrest of the Teacher) कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जानकारी दी है कि, ‘बाल संरक्षण इकाई’ की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षिका ‘लालबियाकेंगी’ (Lalbiakengi) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि इस घटना में बच्ची की मां नैंसी ने अपने बयान में कहा है, 1 कक्षा में पढ़ने वाली मेरी बेटी के साथ 22 अगस्त को ही स्कूल में एक लड़के ने मारपीट की थी। इस दौरान नैंसी ने पीटीआई (PTI) -भाषा को बताया है, ‘मेरी बेटी की उसके सहपाठी ने जमकर पिटाई की थी। इस घटना के बाद उसके पेट में दर्द होने लगा और उसे खून की उल्टी होने लगी थी।

सहपाठी ने की जमकर पिटाई

बेटी की मां नैंसी ने कहा- मेरी बेटी स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर इतनी उत्साहित थी कि, वो उसके बाद भी स्कूल गई थी। उसी लड़के ने उसे दोबारा पीटा था। इस सिलसिले में मैंने स्कूल जा कर उस लड़के को काफी कुछ कहा और डांट लगाई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नैंसी ने पुलिस से बताया है, स्कूल की टीचर ने उन्हें फोन करके इस बात के लिए फटकार लगाई है कि, स्कूल नियमों का उल्लंघन करते हुए वो स्कूल में गईं थीं। इस मामले ने उन्हें बच्चे को डांटा। जांच के अनुसार शिक्षिका ने एक व्हाट्सएप समूह के माध्यम से शिकायत भी की थी।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button