राज्य पक्षी सारस की गणना को लेकर लगाई गई टीमें !
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के समस्त नागरिकों, समाज सेवी संस्थाओं और छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि राज्य पक्षी सारस की गणना में सहयोगी बने।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के समस्त नागरिकों, समाज सेवी संस्थाओं और छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि राज्य पक्षी सारस की गणना में सहयोगी बने। इसके लिए निर्धारित तिथि और समय पर वन विभाग के निकटतम कार्यालय से संपर्क कर राज्य पक्षी पारस को संरक्षित करने के अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
26 और 27 जून को सारस पक्षी की गणना का किया जा रहा है कार्य
इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ के वन विभाग द्वारा दो दिन 26 और 27 जून को सारस पक्षी की गणना का कार्य किया जा रहा है। जिले में जितने झील, तालाब, पोखरे हैं उनके किनारे सुबह 6 से 8 तक तथा शाम को 4 से 6 बजे के बीच में सारस पक्षी की गणना कराई जा रही है। जहां उस पक्षी को लोकेट कर फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया।
दो-दो कर्मचारी और 10-10 वालंटियर शामिल
वन विभाग के प्रभागीय निदेशक ने बताया कि जहां एक दिन पूर्व सर्वे कराया गया लेकिन एक भी सारस पक्षी नहीं मिला। बताया कि इस सर्वेक्षण में 30 टीमों के प्रत्येक टीम में 12 लोग लगाये गये हैं, जिसमें दो-दो कर्मचारी और 10-10 वालंटियर शामिल हैं। जहां पूरे जनपद के बड़ी झील, तालाब में तालसलोना, मेंहनगर के आंवक झील समेत कई जगह सर्वेक्षण के कार्य किये जा रहे हैं।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।