# सफलता : पुलिस से हुई मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 22 मामलों में था वांछित !

घायल शातिर पलक छपकते ही घर का ताला तोड़ कुछ ही मिनट में गायब कर देता था सामान, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लखनऊ: सहारा हास्पिटल ओवर ब्रिज के पास पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस गोली से घायल शातिर चोर मड़ियांव छठा मील निवासी सिराज को गिरफ्तार कर लिया गया। वह पलक छपकते ही ताला तोड़ कुछ ही मिनट में घर खाली कर देता था।

बंद मकान की करता था रेकी

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक शनिवार तड़के विपुलखंड में एक बाइक पर दो बाइक चोर होने की सूचना मिली थी। इस पर सर्विलांस प्रभारी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्र की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में चालक बाइक भागने में गिर गया। वहीं एक गोली एक युवक को लगी। गाड़ी गिरते ही एक युवक भाग निकला और गोली लगने से घायल युवक भाग नहीं पाया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चोरी के जेवर बरामद हुए

पकड़ा गया युवक मूल रूप से सुलतानपुर गोरावारिक अहमट निवासी सिराज था। जो आजकल आईआईएम रोड रामपुर भिठौली खुर्द में किराए के मकान में रह रहा था। यह दिन में साथियों के साथ बंद मकानों की रेकी करता था और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके साथियों के विषय में जानकारी की जा रही है। उसके पास से चोरी के लाखों के चोरी के जेवर बरामद हुए हैं।

सुल्तानपुर में हुई है गैंगेस्टर की कार्रवाई

पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिर चोर सिराज के ऊपर सुल्तानपुर और लखनऊ के गोमतीनगर, इन्दिरानगर और गाजीपुर थाना में 22 मामले दर्ज हैं। वहीं सुलतानपुर में गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हुई है। डीसीपी पूर्वी की तरफ से सिराज को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button