COVID in India: देश में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर ,44 लोगो ने तोड़ा दम

44 लोगों ने तोड़ा कोरोना से दम, 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले l

देश में बढ़ रहें हैं कोरोना के नए मामले

लोगो को लगता हैं कि कोविड़ खत्म हो चुका हैं लेकिन यह कल्पना गलत है,अभी भी कोविड़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है .रोज नए केस देखने को मिल रहा है.देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है। शनिवार को 20,408 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 44 और लोगों ने महामारी के शिकार होकर दम तोड़ दिया। दैनिक संक्रमण दर आज 5.05 फीसदी रही।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल सक्रिय केस 1,43,384 है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 604 की कमी आई। इस दौरान 20,958 लोग कोरोना महामारी से उबर गए।

Related Articles

देश में बढ़ रहें कोविड़ आंकड़ो पर एक नजर

  • शनिवार को मिले संक्रमित 20,408
  • कुल संक्रमित बढ़कर हुए 4,40,00,138
  • वर्तमान में सक्रिय केस 1,43,384
  • बीते 24 घंटे में मौतें 44, कुल मौतें 5,26,312
  • कोरोना रिकवरी रेट 48 फीसदी
  • दैनिक संक्रमण दर 05 फीसदी
  • साप्ताहिक संक्रमण दर 92 फीसदी
  • अब तक स्वस्थ हुए 4,33,30,442
  • कोरोना मृत्यु दर 20 फीसदी

बीते 24 घंटो में हुई 44 मौतें

पिछले 24 घंटों में हुई 44 मौतों में से सर्वाधिक महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में छह-छह मौतें हुईं। इनके अलावा हरियाणा और कर्नाटक में चार-चार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में दो-दो,  चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और सिक्किम में एक—एक मौत शामिल है।

 महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,48,097 मौतें

देश में अब तक हुई कुल 5,26,312 मौतों में से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,48,097 मौतें हुईं। केरल में 70,451, कर्नाटक में 40,143, तमिलनाडु में 38,032, दिल्ली में 26,308, उत्तर प्रदेश में 23,565 और पश्चिम बंगाल में 21,352 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button