RBI Increases Repo Rate: फिर बढ़ा REPO RATE, क्या होंगे बदलाव

होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है, RBI ने एक बार फिर लोन लेने वालों की टेंशन बढ़ा दी है

होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है जी हाँ RBI ने एक बार फिर लोन लेने वालों की टेंशन बढ़ा दी है रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद एक बाद फिर से RBI ने रेपो रेट(Repo Rate) में बढ़ौतरी करते हुए कर्ज लेने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बुधवार से चल रही तीन दिनों की बैठक के बाद आज सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस बार रेपो रेट(Repo Rate) को 0.50 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही पिछले चार महीने में ही रेपो रेट 1.40 फीसदी तक बढ़ चुका है. आपको बताएं की इस फैसले के बाद कहा कहाँ और क्या फर्क पड़ेगा आइये उससे पहले ये जान लेते है .

रेपो रेट(Repo Rate) में 0.50% बढ़ाने का फैसला-

FY23 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% पर बरकरार
सप्लाई बढ़ने से खाने के तेल की कीमतों में कमी
FY23 में महंगाई दर 6.7% संभव
करेंट अकाउंट डेफिसिट चिंता की बात नहीं
भारतीय अर्थव्यवस्था पर महंगाई का असर
ग्लोबल स्तर पर महंगाई चिंता का विषय
MSF 5.15% से बढ़ाकर 5.65% की
MPC बैठक में अकोमोडेटिव रुख वापस लेने पर फोकस
अप्रैल के मुकाबले महंगाई में कमी आई
शहरी मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सालाना 14% की बढ़ोतरी
बेहतर मानसून से ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी संभव

DELHI NCR: पाइप्ड रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी !

जिन्होंने पहले से लोन ले रखा है उनका क्या होगा-

होम लोन की ब्याज दरें 2 तरह से होती हैं पहली फ्लोटर और दूसरी फ्लेक्सिबल। फ्लोटर में आपके लोन कि ब्याज दर शुरू से आखिर तक एक जैसी रहती है। इस पर रेपो रेट(Repo Rate) में बदलाव का कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं फ्लेक्सिबल ब्याज दर लेने पर रेपो रेट में बदलाव का आपके लोन की ब्याज दर पर भी फर्क पड़ता है। ऐसे में अगर आपने पहले से फ्लेक्सिबल ब्याज दर पर लोन ले रखा है तो आपके लोन की EMI भी बढ़ जाएगी।

RBI के पास रेपो रेट(Repo Rate) के रूप में महंगाई से लड़ने का एक शक्तिशाली टूल है। जब महंगाई बहुत ज्यादा होती है तो, RBI रेपो रेट बढ़ाकर इकोनॉमी में मनी फ्लो को कम करने की कोशिश करता है। रेपो रेट ज्यादा होगा तो बैंकों को RBI से मिलेने वाला कर्ज महंगा होगा। बदले में बैंक अपने ग्राहकों के लिए लोन महंगा कर देंगे। इससे इकोनॉमी में मनी फ्लो कम होगा। मनी फ्लो कम होगा तो डिमांड में कमी आएगी और महंगाई घटेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button