देश कभी इस अपराध के लिए ‘नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेगा -राहुल गाँधी !

जिन पैसे से देश की जनता के लिए दवा बनाई जा सकती थी उसे ‘अडानियों' की हवा बनाने में PM मोदी ने खर्च कर दिया है |

राहुल गाँधी ने PM मोदी पर आरोप लगया है ”जिन पैसे से देश की जनता के लिए दवा बना सकते थे ,  उस पैसे से ‘अडानियों’ की हवा बनाने में PM मोदी ने खर्च कर दिया है।

खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स रे से डरते हैं...राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार | congress rahul gandhi manifesto mangalsutra pm modi xray | TV9 Bharatvarsh

प्रधानमंत्री अपने अरबपति के लिए करते है काम

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधते हुआ कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने अरबपति मित्रों का 1,60,00,00,00,00,000 मतलब 16 लाख करोड़ पैसे का कर्जा माफ किया है।

तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की - rahul gandhi helicopter checked by poll officials in tamil nadu waynad election campaign lok sabha polls ntc - AajTak

देश के युवाओं और महिलाओं की स्थिति में होता सुधार

राहुल ने कहा ”इतने पैसों से देश के 16 करोड़ युवाओं को सालाना एक लाख रुपया की नौकरी दी जा सकती है, देश की 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रूपया सालाना देकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकता था ”राहुल गाँधी ने प्रधनमंत्री पर आरोप लगया और कहा ये सही में अपने पूंजीपतियों के लिए काम करते है।

Lok Sabha Election: 'पीएम मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती इसलिए...', राहुल गांधी का 'शक्ति'

 

देश में ना होती इतनी आत्महत्या

राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है ”जिसमें उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री का काम है, पूजीपतियों को फायदा पहुँचाना । कांग्रेस नेता ने कहा 10 करोड़ पैसे से देश के किसानो का कर्जा माफ किया जा सकता है, वही अगले 20 साल तक मात्र 400 रुपया  में गैस सिलेंडर जनता को दिया जा सकता था। दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के हर युवा की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त की जा सकती थी ”जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अडानियों’ की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया  ”देश कभी इस अपराध के लिए नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेगा अब हाथ बदलेगा हालात – कांग्रेस हर हिंदुस्तानी की प्रगति के लिए सरकार चलाएगी -राहुल गाँधी 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button