‘UP News’: PFI बैन के बाद RSS पर उठे सवाल, मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना !

'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (Popular Front of India) को बैन करने के सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Chief Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है।

‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (Popular Front of India) को बैन करने के सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Chief Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी गतिविधियों को देखते हुए में और पुख्ता सबूत सामने आने के बाद पीएफआई और उससे जुड़े आठ संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

‘PFI पर बैन’ के बाद विपक्षी पार्टियों ने उठाये सवाल

आपको बता दें कि PFI पर बैन लगने के बाद लगातार विपक्षी पार्टियों की ओर से RSS को लेकर भी सवाल किये जा रहे हैं। ऐसे में दूसरी ओर PFI पर बैन लगने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस मामले में प्रदेश के कई इलाकों में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए डीजीपी की ओर से सभी जिलों के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर आज अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

‘विपक्षी पार्टियों’  ने कहा- सरकार की नीयत में खोट है

  • विपक्षी पार्टियां सरकार की नीयत में खोट मानकर इस मुद्दे पर भी आक्रोशित व हमलावर हैं।
  • आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग खुलेआम हो रही है।
  • पीएफआई देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा है।
  • ऐसे में अन्य संगठनों पर भी बैन लगना चाहिए।

‘मायावती ने मोदी सरकार’ पर साधा निशाना

  • PFI और उसके 8 सहयोगी संगठनों पर देश में 5 साल के लिए प्रतिबंध (Ban) लगाया गया है।
  • इस बैन के बाद से विपक्षी दल आरएसएस (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
  • इस क्रम में BSP सुप्रीमो मायावती ने भी पीएफआई पर बैन लगाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

‘पूर्व सीएम मायावती’ ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘केन्द्र द्वारा पीपुल्स फ्रण्ट आफ इण्डिया (पीएफआई) पर देश भर में कई प्रकार से टारगेट करके अन्ततः अब विधानसभा चुनावों से पहले उसे उसके आठ सहयोगी संगठनों के साथ प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button