#’दिल्ली’: गुरूवार से शराब के ‘निजी ठेके’ होने वाले बंद !

'राजधानी दिल्ली' (Delhi) में आये दिन कुछ न कुछ बवाल मचा (Created a Ruckus) रहता है। इन दिनों 'दिल्ली में शराब नीति' (Liquor Policy in Delhi) पर मचे बवाल के बीच आज 'नई आबकारी पॉलिसी' (New Excise Policy) का अंतिम दिन (last day) है।

‘राजधानी दिल्ली’ (Delhi) में आये दिन कुछ न कुछ बवाल मचा (Created a Ruckus) रहता है। इन दिनों ‘दिल्ली में शराब नीति’ (Liquor Policy in Delhi) पर मचे बवाल के बीच आज ‘नई आबकारी पॉलिसी’ (New Excise Policy) का अंतिम दिन (last day) है। बता दें कि 1 सितंबर (September) यानी ‘गुरूवार’ (Thursday) से ‘पुरानी शराब नीति लागू’ (Old liquor policy implemented) होने वाली है।

पुरानी शराब नीति’ की लागू 

राजधानी दिल्ली में शराब की निजी दुकानों की जगह अब सरकारी दुकानें खुलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार अधिकारियों का कहना है (Officials Say), बुधवार को आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था लागू होने जा रही है। आपको इसका प्रभाव गुरुवार (Impact Thursday) से देखने मिलेगा।

दिल्ली (Delhi) में करीब 250निजी शराब विक्रेताओं के ठेके’ (contracts of private liquor vendors) अब संचालित किये जायेंगे। बताया जा रहा है, जिन लोगों को आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस (License Under) प्राप्त हुये थे। इस सिलसिले में दिल्ली सरकार के 700 से अधिक विक्रय केंद्र खोले जायेंगे।

‘शराब की आपूर्ति’ में होगा सुधार 

आबकारी अधिकारियों ने कहा है, दिल्ली में अधिक ठेकों के खुलने के कारण आपको सितंबर के पहले हफ्ते (first week of september) से ही शराब की आपूर्ति में सुधार (improving the supply of alcohol) देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि आबकारी विभाग के माध्यम (through excise department) से एक मोबाइल ऐप (Mobile App) सितंबर से लॉन्च (launch from september) होने वाला है।

ऐसे में उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों की जगह और उनके खुलने एवं बंद (open and close) होने के समय की जानकारी दी जायेगी। दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी (A senior excise officer of Delhi) ने कहा है, ‘इस समय करीब 250 निजी ठेके हैं जिनका स्थान 300 से अधिक सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे। बता दें कि आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है।’

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button