गोवा राष्ट्रीय खेल में जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
गोवा में 37 वे राष्ट्रीय खेल में जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जमशेदपुर आगमन पर खिलाड़ियों का किया गया भव्य स्वागत ।

जमशेदपुर: गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेकर जमशेदपुर आगमन पर विजय हुई आर्चरी टीम का टाटानगर स्टेशन पर जिला आर्चरी संघ के अध्य्क्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। साथ ही जमशेदपुर की सामाजिक संस्था शौर्य के द्वारा संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में विजय हुए सभी खिलाड़ियों एवं कोच को अंगवस्त्र और पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया ।
खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ढोल और नगाड़े से दूरोंतो एक्सप्रेस से पहुंचे सभी युवा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। फूल माला , अंगवस्त्र देकर सभी को जीत की शुभकामनाएं दी गयी। झारखंड को गौरवान्वित करते हुए राष्ट्रीय खेल में युवा खिलाड़ियों ने दो गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिता में जीता मेडल
◆मिक्स टीम में दीपिका व मृणाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
◆एकल प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी ने गोल्ड प्राप्त किया।
◆पुरुष टीम में गोलडी मिश्रा, श्रेय भारद्वाज, मृणाल चौहान एवं गुरु बेसरा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
◆महिला टीम में दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी, दीप्ति कुमारी एवं अग्नि कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।