Lucknow: आज मनेगा पहला निक्षय दिवस, परामर्श की मिलेगी सुविधा !

लखनऊ (Lucknow) टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign) के तहत प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आज पहला निक्षय दिवस मनाया जाएगा।

लखनऊ (Lucknow) टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign) के तहत प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आज पहला निक्षय दिवस (First Nakshaya Day) मनाया जाएगा। इस सम्बंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन पार्थ सारथी सेन शर्मा (Partha Sarathi Sen Sharma) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय (Aparna Upadhyay) ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

निक्षय पोषण व परामर्श की मिलेगी सुविधा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के राष्ट्रीय कार्यक्रम के महाप्रबन्धक डॉ. लक्ष्मण सिंह का कहना है कि निक्षय दिवस पर ओपीडी (OPD) में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम जांच सुनिश्चित की जायेगी। सीएचओ जांच में टीबी की पुष्टि वाले मरीजों के परिवार के अन्य सदस्यों की भी टीबी स्क्रीनिंग होगी।

मुख्य बिंदु

  • आशा कार्यकर्ता निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों के बैंक खाते का विवरण आशा संगिनी को देंगी।
  • आशा संगिनी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) को निक्षय पोर्टल पर दर्ज कराने को देंगी।
  • इस दिवस पर प्राइवेट प्रैक्टिशनर को टीबी नोटिफिकेशन, कांटेक्ट ट्रेसिंग और फालोअप के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • टीबी मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लाने का कार्य करेंगी।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर टीबी और निक्षय दिवस के बारे में समुदाय को जागरूक कर चुकी हैं।
  • स्वास्थ्य इकाइयों पर एलईडी के जरिये टीबी के बारे में जागरूकता सम्बन्धी फिल्म भी प्रसारित की जायेगी।
  • निक्षय दिवस की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • निक्षय पोर्टल पर प्रिजमटिव आईडी बनाते हुए नजदीकी टीबी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : रघुराम राजन ने राहुल गांधी से बातचीत के दौरान, पूंजीवाद को लेकर कही ये बड़ी बात…!

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button