इटावा: किसानों ने अपनी जन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन !
इटावा जनपद में सैकङो किसानों ने जन समस्याओं की लेकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। किसानों ने बताया

इटावा जनपद में सैकङो किसानों ने जन समस्याओं की लेकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। किसानों ने बताया चकरनगर क्षेत्र में चंम्बल पुल के पास बेरिकेटिंग को हटाया जाए जिससे किसान अपने ट्रेक्टर से भूसा व् अनाज एवं सामग्री लेकर रोड तक जा सके वही किसानों ने कहा ऊसराहार क्षेत्र में बुन्देल खण्ड एक्सप्रेस वे में गयी किसानों की जमीनों का मुआवजा न मिलने पर एवं किसानों पर हो रहे अत्याचार्य रोकने पर सुनवाई हो।
किसानों के साथ अन्याय हो रहा है किसान परेशान है शहर के शांति कालौनी ने1 कि,मीटर तक तीन फुट रोड पर जल भराव है। जिससे राहगीर एवं स्कूली बच्चों की भीषण समस्या है जो अभी तक निदान नहीं हुआ है अगर किसानों की जन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो सैकङो किसान धरना प्रदर्शन करेंगे।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं