दिल्ली में हिली धरती, लोगों ने महसूस किए भूकंप के तेज़ झटके !
देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें भूकंप कम से कम 15 सेकंड तक रहा,

देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें भूकंप कम से कम 15 सेकंड तक रहा, नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र “>भूकंप” नेपाल में केंद्रित था। आपको बताते चले एनसीएस की रिपोर्ट के मुताबिक “भूकंप की तीव्रता: 5.8, 24-01-2023, 14:28:31 IST, अक्षांश: 29.41 और लंबी: 81.68, गहराई: 10 किमी, स्थान: नेपाल,” हुआ।
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Nepal at 2:28 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/bAyESuuQFJ
— ANI (@ANI) January 24, 2023
उत्तर प्रदेश में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
वहीं उत्तरप्रदेश के कुछ शहरो में की बात करे तो यूपी के भी कई जिलों में भूकंप दिल्ली समेत देशभर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। यूपी के लखनऊ, नोएडा, पीलीभीत, बरेली और गाजियाबाद में भी भूकंप झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि 30 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।