Arogya Mela: लखनऊ में आयोजित आरोग्य मेले में मिले 61 मलेरिया के मरीज !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में आयोजित आरोग्य (Arogya organized in Lucknow) मेले में 61 मलेरिया के मरीज मिले हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में आयोजित आरोग्य (Arogya organized in Lucknow) मेले में 61 मलेरिया के मरीज मिले हैं। मेले में 9666 बुखार से पीडि़त मरीज पहुंचे थे। इनमें गंभीर 4386 मरीजों के रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये। जहां 61 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई। हालांकि एंटीजन टेस्ट में सभी 6954 लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

आरोग्य मेले में 61 मलेरिया के मिले मरीज

रामपुर जिले में विधानसभा उपचुनाव से लगे आचार संहिता लागू होने के कारण आरोग्य मेला आयोजित नहीं हो सका। बाकि प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित 71 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में 155788 रोगी पहुंचे थे। इनमें 64014 पुरूष, 65117 महिलायें व 26657 बच्चे शामिल रहें। साथ ही गंभीर 1043 मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया।

मुख्य सूचना

  • इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 8431 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किये गये।
  • मेले में 6148 डॉक्टरों तथा 13114 पैरामेडिकल एवं 4384 आईसीडीएस के कर्मियों की तैनाती की गई थी।
  • अब तक आयोजित कुल मेलों में 115147446 लोगों को इलाज मिला है।
  • गंभीर 185989मरीजों को रेफर किया गया तथा 1076742 के गोल्डन कार्ड बने।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • वहीं लखनऊ के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में 4576 मरीजों को इलाज मिला।
  • इसमें 1709 पुरुष, 2085 महिलायें और 782 बच्चे शामिल रहे।
  • इस दौरान 20 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बने।
  • साथ ही एंटीजन टेस्ट में सभी 83 लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button