नशेड़ी दोस्तों ने अपने ही दोस्त का किया क़त्ल,शव को घर के बाहर फेंक दिया !
24 साल के युवक का कत्ल कर उसके शव को उसी के घर के बाहर फेंक दिया गया। मौत होने के बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पटियाला में एक 24 साल के युवक का कत्ल कर उसके शव को उसी के घर के बाहर फेंक दिया गया। अस्पताल में उसकी मौत होने के बाद पुलिस ने मृतक की मां के बयानों पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।23 नवंबर की रात 9 बजे के बाद युवक जख्मी हालत में मिला था जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
युवकों को कर लिया राउंडअप
भादसों थाना पुलिस ने बीती रात यह मामला जसवीर कौर निवासी गांव चासवाल के बयानों पर मंगू के दोस्त नवदीप सिंह व लखविंदर सिंह निवासी गांव चासवाल पर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों ही युवकों को राउंडअप कर लिया है। थाना भादसों के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंदरपाल चौहान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौंपने के बाद आरोपितों से पूछताछ की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कंबाइन मशीनरी पर काम करता था मंगू
जसवीर कौर ने बताया कि उनका बेटा मंगू सिंह कंबाइन मशीनरी पर काम करता था। वह कंबाइन पर काम के लिए बाहरी राज्य गया था। जहां से वह एक दिन पहले ही वापिस लौटा था। 23 नवंबर की शाम चार बजे को मंगू ने कहा वह नवदीप व लखविंदर सिंह के साथ किसी काम से जा रहा था। इसके बाद उससे फोन पर बात नहीं हो सकी। रात 9 बजे के करीब दोनों आरोपित बाइक पर मंगू सिंह के घर के बाहर आए |
नशेड़ी दोस्तों ने अपने ही दोस्त का किया क़त्ल
थाना भादसों इलाके में नशेड़ी दोस्तों ने अपने ही दोस्त को कत्ल कर उसका शव घर के बाहर फेंक दिया। 23 नवंबर की रात 9 बजे के बाद युवक जख्मी हालत में मिला था, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में उसकी मौत होने के बाद पुलिस ने मृतक की मां के बयानों पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मरने वाले युवक की पहचान मंगू सिंह उम्र 24 साल निवासी गांव चासवाल के रूप में हुई है।
शरीर पर कई जगह चोटों के निशान
इससे पहले कि घर के लोग बाहर निकल पाते, दोनों आरोपित मंगू को बाइक से नीचे फेंक फरार हो गए। परिवार ने देखा कि मंगू बेसुध था और उसके शरीर पर कई जगह पर मारपीट की वजह से चोटों के निशान बने हुए थे। मंगू सिंह को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। आरोपितों ने पहले उनके बेटे को नशे का आदी बनाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए थे, अब बेटे को इन नशेड़ी दोस्तों ने मार डाला।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।