#’मिस डिवा यूनिवर्स’ 2022: मिस यूनिवर्स बनीं ‘दिविता राय’, बेहद खूबसूरत हैं दिवा ‘गाउन लुक में ढा रहीं कहर’ !

कर्नाटक की दिविता राय (Divita Rai of Karnataka) ने 'मिस डिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब' (Miss Diva Universe 2022 title) अपने नाम कर लिया है।

कर्नाटक की दिविता राय (Divita Rai of Karnataka) ने ‘मिस डिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब’ (Miss Diva Universe 2022 title) अपने नाम कर लिया है। ‘मिस यूनिवर्स दिविता’ (Miss Universe Divita) अब प्रतियोगिता में ‘भारत का प्रतिनिधित्व’ (Representation of India) करने वाली हैं। बता दें कि ‘तेलंगाना की प्रज्ञा अय्यागरी’ (Pragya Ayyagar of Telangana) को ‘मिस डिवा सुपरनेशनल 2022 का ताज’ पहनाया गया है।

दिविता राय ने ‘मिस यूनिवर्स का जीता खिताब’

मिस यूनिवर्स दिविता’ अब ‘अंतरराष्ट्रीय मिस सुपरनेशनल’ (International Miss Supranational) प्रतियोगिता में ‘भारत का नाम रौशन’ (India’s name bright) करने वाली हैं। आपको दिविता राय से जुड़ी हुई खास बात बताने जा रहें हैं, दीविता राय कर्नाटक की रहने वाली हैं। बता दें कि दिविता राय को मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया है।

23 साल की दिविता अब 71वें मिस यूनिवर्स 2022 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जहां हरनाज संधु अगली मिस यूनिवर्स को ताज पहना चुकी हैं। ऐसे में इस मौके पर ‘तेलंगाना’ की ‘प्रज्ञन्या अय्यागरी लिवा’ (Pragyanya Ayyagari Liva) मिस दीवा सुपरनैशनल 2022 और ‘ओजस्वी शर्मा मिस पॉप्युलर चॉइस’ 2022 (Ojaswi Sharma Miss Popular Choice) चुनी गईं हैं।

2022 का ‘टाइटल’ किया अपने नाम

जानकारी के अनुसार इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में ‘इंडिया की तरफ दिवा का नाम’ सामने आ गया है। हाल ही में उन्होंने ‘मिस दीवा यूनिवर्स’ 2022 का टाइटल (Title) अपने नाम किया है।

साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाने वालीं ‘हरनाज संधू’ (Harnaaz Sandhu) इस दौरान महरून कलर के गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। बता दें कि हरनाज अपने इस लुक में कहर ढा रही हैं। उनके फैंस को ये अंदाज काफी पसंद आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button