अयोध्या के राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत व पत्रक वितरण !

अयोध्या राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर के खत्रीटोला, कुर्मीटोला में घर घर किया गया अक्षत व पत्रक वितरण

आजमगढ़ में आज शिवाजी शाखा द्वारा सामाजिक संगठन के सहयोग से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए जन जागरण एवं आमंत्रण हेतु अक्षत एवं पत्रक चित्र का वितरण पुरानी सब्जी मंडी,खत्री टोला एवं कुर्मी टोला के क्षेत्र में सभी परिवारों में किया गया।

रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा, तो देश के 5 लाख मंदिरों में आयोजित किए  जाएंगे विशेष कार्यक्रम । Ram Lala will be consecrated in Ayodhya on January  22 special programs will be organized in 5 lakh templ - India TV Hindi

रामायण पाठ भोज भंडारा समेत उत्सव

अक्षत के माध्यम से आग्रह किया गया कि आगामी 22 जनवरी को अपने परिवार में अपने बगल के मंदिर में, देवस्थान पर जाकर हरि कीर्तन, सुंदरकांड, रामायण पाठ भोज भंडारा समेत उत्सव के रूप में मनाएं।साथ ही साथ 22 जनवरी को रात्रि 9:00 बजे सभी लोग अपने घर में दीप जलाएं, छत पर जाकर शंख घंटी घड़ियाल सहित ध्वनि के साथ अपना उत्साह प्रकट करें एवं आतिशबाजी दीपावली के रूप में उत्सव को मनाएं।

25 कार्यकर्ताओं की टीम

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक, राजकुमार, शीतल, राधा मोहन, शंकर खत्री,ओमकार, आनंद,अनिकेत, विक्रम पटेल,अजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, संतोष गोलवारा, सागर मोदनवाल सहित भारी संख्या में सामाजिक संगठन के लोग वितरण में लगे रहे। अक्षत वितरण कार्यक्रम के संरक्षक अजय अग्रवाल ने बताया कि नगर को 15 सेक्टर में बांटा गया है और 25 कार्यकर्ताओं की टीम लगातार इसमें लगी हुई है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button