एसटीएफ के हत्थे चढ़े बंटी, बबली और उनका गुर्गा

फर्जी कॉल सेंटर बनाकर इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके पति, पत्नी और उनका साथी, सभी हुए गिरफ्तार

लखनऊ। STF ने रविवार को एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए जालसाज पति, पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार ( arrest ) किया। यह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से डेटा चुराकर उसके ग्राहकों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके थे।

DSP STF विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि रायबरेली निवासी अंकित सिंह, उसकी पत्नी प्रिया सिंह और बहराइच निवासी अनुज गौड़ को कुर्सी रोड स्थित अवधपुरम सोसायटी से गिरफ्तार किया गया है। प्रिया सिंह व अंकित सिंह ने पूछताछ में बताया कि 2017 में दोनों लखनऊ के एक फेक काल सेन्टर में काम करते थे। जिसमें प्रिया कालिंग व अंकित फर्जी बैंक एकाउन्ट खोलने व एटीएम से रूपये निकालने का काम करता था। एक व्यक्ति से ठगी के मामले में थाना कृष्णा नगर लखनऊ से जेल गये थे। अंकित की 3 माह बाद जमानत हो गयी। इसके बाद दोनो ने 2019 में घर से ही ठगी करना शुरू कर दिया। इसके लिए पहले वाले फर्जी काल सेन्टर से डेटा चुराकर लाये थे। इसके बाद 2020 से मालवीय नगर नियर अपेक्स सर्किल ओके प्लस बिल्डिग में फर्जी काल सेन्टर चला रहे है। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के ग्राहकों को काल कर बताते है, कि हम मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी से बोल रहे है। एक स्कीम के तहत कम्पनी ने कुछ लकी कस्टमर के प्रीमियम के आनलाइन भुगतान पर 10 प्रतिशत का प्रीमियम घटाकर जमा करने में आपका नाम लकी कस्टमर में आया है। इसके बाद उनको फर्जी नाम पते पर खोले गये बैंक खाते देकर उसमे रूपये ट्रांसफर करा लेते है।

फर्जी नाम से बैंकों में खोल 120 अकाउंट, टेलीकॉम कर्मचारी है सहयोगी

 

आरोपियों के पास से हुई बरामदगी

4 चेकबुक
8 पासबुक
10 मोबाइल फोन
5 आधार कार्ड
4 पैन कार्ड
11 एटीएम कार्ड
1 निर्वाचन कार्ड
2 पेन ड्राइव
2 डीएल
1 चेकबुक
78 सिम कार्ड
4 बैंक जमा रसीद
2 फिंगर स्कैनर मषीन
1 मारूती स्विफ्ट कार
4200 रुपये नकद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button