लखनऊ : विश्वविद्यालय की सत्र 2022-23 प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से प्रारम्भ !

जानकारी व समस्या के संदर्भ में विश्वविद्यालय में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है, साथ ही ऑनलाइन कौन्सेलिंग की संभावित तिथि की भी घोषणा की गयी

लखनऊ विश्वविद्यालय (university) की सत्र 2022-23 की स्नातक प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 02.04.2022 से प्रारम्भ हो चुकी है । निम्न विशेष निर्णय विश्वविद्यालय ने लिए है :

1.दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ की गई विश्वविद्यालय की केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालयो की सहभागिता आमंत्रित की गई है।

2.विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक एकीकृत Under Graduate Admission Information Brochure विश्वविद्यालय की वेबसाइट के Admission पेज पर जारी किया जिससे सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रवेश से सम्बंधित जानकारी अभ्यर्थियों को एक स्थान पर प्राप्त हो जाए | प्रवेश संबंधी सभी सूचना विश्विद्यालय के मोबाइल app पर भी उपलब्ध है।

3. विश्विद्यालय ने स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र के बारे में Brochure में बता दिया है जिससे अभ्यर्थी फॉर्म भरने के साथ ही प्रवेश परीक्षा की तयारी कर सकें |

4.प्रवेश फॉर्म के साथ ही प्रवेश परीक्षा, परीक्षा परिणाम एवं ऑनलाइन कौन्सेलिंग की संभावित तिथि की भी घोषणा की गयी है |

5.फैकल्टी ऑफ़ योग एवं अल्टरनेटिव मेडिसिन के अंतर्गत 5 वर्षीय पाठ्यक्रम Bachelor of Naturopathy and Yogic Science नामक नया पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जो कि भारत के बहुत कम विश्वविद्यालयों में संचालित है | भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार तथा New Education Policy के अंतर्गत योग एवं योग शिक्षा के महत्व को यह पाठ्यक्रम प्रदर्शित करता है एवं निश्चित तौर पर इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता स्वस्थ्य समाज बनाने में महतवपूर्ण है |

7. अकादमिक सत्र(2022-2023 ) के प्रवेश में स्नातक, परास्नातक एवं सभी नव प्रवेशित छात्रों के नामांकन शुल्क में रु 50% की कमी तथा परीक्षा शुल्क में 40% तक की कमी की गई है।

8. Under Graduate Admission Information Brochure के अंतिम पृष्ठ पर सोशल मीडिया (ट्विटर ,यू ट्यूब ,फेसबुक ) के बार कोड दिए गए हैं जिससे अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार सोशल मिडिया के माध्यम से प्रवेश सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button