धोती-कुर्ता पहन छक्के लगा रहे ब्राह्मण,जीतने पर मिलेगा टिकट टू अयोध्या !

चार दिवसीय वैदिक ब्राह्मणों की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू,इसमें खेलने वाले पंडित मैदान पर धोती-कुर्ता पहने चौके-छक्के मारते दिखेंगे।

राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का क्रेज देशवासियों पर इस कदर छाया है कि क्रिकेट भी इसके जादू से बच नहीं पाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी भोपाल के शिवाजी नगर के अंकुर खेल मैदान पर शुक्रवार से चार दिवसीय वैदिक ब्राह्मणों की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न टीमों की ओर से खेलने वाले पंडित मैदान पर धोती-कुर्ता पहने चौके-छक्के जमाने और गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण करते दिखेंगे। इतना ही नहीं, कांमेंट्री बाक्स में बैठकर मैच का आंखों देखा हाल भी संस्कृत में सुनाया जाएगा।

भोपाल में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्री,  मंत्रोच्चारण के साथ हुई शुरुआत - Bhopal Cricket in dhoti kurta Commentary  in Sanskrit Vaidik Brahman ...

वैदिक ब्राह्मणों की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

धोती कुर्ता पहन क्रिकेट खेलते वैदिक ब्राह्मणो का ये टूर्नामेंट 3 दिन का है, जिसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज से वैदिक ब्राह्मणों की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में जहां संस्कृत भाषा में कॉमेंट्री हो रही है। वहीं सभी खिलाड़ी धोती कुर्ता पहन चौके-छक्के लगा रहे हैं। विपिन क्रिकेट ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता की विजेता को अयोध्या जाने का टिकट मिलेगा। वहीं मैच दिखने काफी दर्शक भी उमड़ रहे हैं |

varanasi sanskrit Cricket of dhoti-kurta and Shikhadhari Batukas reached  stadium from the ground PM Modi has also praised - मैदान से स्टेडियम पहुंचा  धोती-कुर्ता और शिखाधारी बटुकों का क्रिकेट ...

जीतने वाली टीम के सदस्यों को टिकट टू अयोध्या

सबसे दिलचस्प बात यह है कि संस्कृति बचाओ मंच और आयोजन समिति की ओर से जीतने वाली टीम के सदस्यों को टिकट टू अयोध्या मिलेगा, जो 22 जनवरी को अयोध्या जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनेगी। समिति के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट का आयोजन अंकुर खेल मैदान में में पांच से आठ जनवरी तक किया जा रहा है। इसमें प्रथम, द्वितीय पुरस्कार व मैन आफ द मैच के पुरस्कार दिए जाएंगे।

Hit Six Wearing Dhoti: In Varanasi, Batuks Played Cricket Wearing Dhoti- kurta, Commentary In Sanskrit - Amar Ujala Hindi News Live - Photos:धोती-कुर्ता  में बटुकों ने मारे चौके-छक्के, सिगरा स्टेडियम में ...

संस्कार और संस्कृत को बढ़ावा देने का उद्देश्य

इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय संस्कृति, संस्कार और संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अभिषेक शास्त्री, अंकुर शास्त्री, अवनीश त्रिवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्कृत में ही कामेंट्री की जाएगी। इसमें राजधानी सहित अन्य शहरों के भी वैदिक ब्राह्मण शामिल होंगे।

Student Playing Cricket With Dhoti And Kurta In Varanasi - Amar Ujala Hindi  News Live - वाराणसी में धोती-कुर्ता और टीका-त्रिपुंड वाले बटुकों ने लगाए  छक्के-चौके

मुंह काला करने वाले को 1,00,000 रुपये का पुरस्कार

सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे लेकर संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने भगवान राम के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाले एनसीपी नेता जितेंद्र को गंजा करने व मुंह काला करने वाले को 1,00,000 रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। संस्कृति बचाओ मंच सनातन धर्म का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि वे रामल्ला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे तो उनका मुंह हम स्वयं काला करेंगे। यदि कोई उनको गंजा करके उनका मुंह काला करके आता है तो उसे 1,00,000 की राशि सम्मान के रूप में प्रदान की जाएगी।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button