‘World Anaesthesia Day 2022’: एनेस्थीसिया दिवस का क्या है महत्त्व, जानिये चिकित्सा क्षेत्र में क्या हुआ बदलाव !

'आज' (Today) विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anesthesia Day) है। एनेस्थीसिया एक द्रव्य पदार्थ (A Substance) होता है।

‘आज’ (Today) विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anesthesia Day) है। एनेस्थीसिया एक द्रव्य पदार्थ (A Substance) होता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े ऑपरेशन और सर्जरी (Surgery) से पहले किया जाता है। मेडिकल के क्षेत्र में एनेस्थीसिया का बहुत बड़ा महत्व है। अगर आप एक्सपर्ट की राय लें तो एक सर्जरी और ऑपरेशन में जितना जरूरी एक सर्जन का होना होता है उतना ही महत्वपूर्ण स्थान एनेस्थीसिया का भी माना जाता है।

मेडिकल के क्षेत्र में एनेस्थीसिया का है बड़ा महत्व

आपको बता दें कि एनेस्थीसिया के आने से हेल्थ एक्सपर्ट को सर्जरी में काफी मदद मिली है। इस सिलसिले में एनेस्थीसिया के आविष्कार से पहले मनुष्य को बेहोश करने में जो तरीके आपनायें जाते थे। उससे मरीज को काफी देर में होश आता था। हालांकि अब इस समय इलाज में जितना समय लगना है।

  • एक्सपर्ट की राय के मुताबिक एनेस्थीसिया की मदद से मरीज को सिर्फ उतनी ही देर के लिए बेहोश कर पाना संभव हो गया है।
  • इस सिलसिले में एनेस्थीसिया से मेडिकल के क्षेत्र में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है।

मुख्य बिंदु

  • यह हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • शल्य चिकित्सा में एनेस्थीसिया का विशेष महत्व है।
  • सर्जरी में सर्जन और एनेस्थीसिया दोनों का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
  • इससे पहले सर्जरी करना आसान नहीं होता था।
  • मरीज को एक दिन के बाद होश आता था।
  • एनेस्थीसिया से सर्जरी करना आसान हो गया है।
  • मरीज को सर्जरी के कुछ देर बाद होश आ जाता है।
  • सर्जरी के बाद ऑपरेशन थियेटर से बात करते बाहर निकलते देखा जाता है।
  • एनेस्थीसिया से चिकित्सा क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है।
  • इस उपलक्ष्य पर विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया जाता है।
  • एनेस्थीसिया के महत्पूर्ण योगदान, उपलब्धि और एनेस्थीसिया की जरूरतों के प्रति जागरुक करना है।

Types of Anaesthesia

  • लोकल एनेस्थीसिया- (इसका इस्तेमाल शरीर के किसी खास हिस्से में मामूली सर्जरी के लिए किया जाता है )
  • जनरल एनेस्थीसिया- (जनरल एनेस्थीसिया का उपयोग रोगी की मांसपेशियों को बेहोश कर देता है)
  • रीजनल एनेस्थीसिया- (रीजनल एनेस्थीसिया का इस्तेमाल पेट जैसे शरीर के बड़े हिस्से को बेहोश करने के लिए किया जाता है)

 

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button