‘BTEUP Result 2022’: UP पॉलिटेक्निक का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन है टॉपर लिस्ट में !

'उत्तर प्रदेश' (Uttar Pradesh) 'पॉलिटेक्निक' (Polytechnic) के स्टूडेंट्स के लिये बड़ी अच्छी खबर (Great news for Students) सामने आई है।

‘उत्तर प्रदेश’ (Uttar Pradesh) ‘पॉलिटेक्निक’ (Polytechnic) के स्टूडेंट्स के लिये बड़ी अच्छी खबर (Great news for Students) सामने आई है। ऐसे में पॉलिटेक्निक के ‘ईवन सेमेस्टर परीक्षा’ (Even Semester Exam) का रिजल्ट जारी (Result Released) कर दिया गया है। इस सिलसिले में सभी उम्मीदवार जो परीक्षा दे चुके हैं। वह स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.bteup.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

‘BTEUP’ का रिजल्ट हुआ जारी 

आप सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि, रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल (Login Credentials) की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने BTEUP रिजल्ट 2022 सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा (Annual Cxam) और बैक पेपर (Back Paper) के लिए जारी कर दिया गया है।

‘प्राविधिक शिक्षा परिषद’ ने दी जानकारी 

आपको बता दें कि परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in और पोर्टल urise.up.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान (Secretary FR Khan) का कहना है कि, यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार का रिजल्ट 66 फीसदी रहा है।

‘प्रिया गुप्ता’ ने किया टॉप

जानकारी के अनुसार जून में हूई वार्षिक परीक्षा में आयोजित ‘प्रिया गुप्ता ने टॉप’ (Priya Gupta Top) किया है। ऐसे में दूसरे नंबर के टॉपर पर ‘मोहम्मद कुरैश’ (Mohammad Quresh) हैं। तीसरे नंबर पर ‘तरन्नुम आफरीन’ (Tarannum Afreen) का नाम सामने आया है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाये।
  • होमपेज पर Even Sem Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर व मांगी गई अन्य जानकारियों को भरकर सबमिट करें।
  • फोर्थ सेमेस्ट या फिर अन्य सेमेस्टर का रिजल्ट स्क्रीन पर देखने को मिलेगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें।
  • प्रिंट निकाल लें। .

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button