मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे: श्रद्धालुओं से भरी मैजिक ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी, कई लोग घायल !
प्रयागराज के इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के सड़वा गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी मैजिक ओवरटेक करने

प्रयागराज के इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के सड़वा गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी मैजिक ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मैजिक सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा।
दो लोगों की हालत गंभीर
जहां से दो लोगों की हालत गंभीर बताते हुए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। करछना थाना क्षेत्र के घोड़ेडीह गांव निवासी अखिलेश हरिजन घर परिवार के लोगों को लेकर संगम गए थे। उन्होंने एक मैजिक बुक किया था। पूरा परिवार उसी मैजिक से वापस घर लौट रहा था।
ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा
इंडस्ट्रियल एरिया के सडवा गांव के सामने ओवरटेक करते समय मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मैजिक में सवार मानसी (15) निवासी चौकी मेजा, अंजलि (12), पीहू पुत्री रवि कुमार निवासी कुखुड़ी, कौंधियारा, शिखा निवासी घोड़ेडीह, सीमा देवी निवासी मुगारी, पूजा निवासी छरबना, शिवम निवासी बीरपुर, गौरी शंकर निवासी सेमरी, छोटी, बसंत लाल आदि घायल हो गए।
गंभीर घायल स्वरूपरानी अस्पताल भेजे गए : हादसे के बाद मैजिक में सवार सभी लोग चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन, तब तक वहां पर जाम लग गया। जानकारी होने पर थाना प्रभारी संजीव कुमार चौबे मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल भेजा। जहां से छोटी पुत्री बसंत लाल व शिखा की हालत नाजुक बताते हुए शहर के लिए रेफर कर दिया गया।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।