हूंटर बजाने का विरोध करना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा महंगा, खींचते हुए नेता ले गया कोतवाली !

समाजवादी पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार पर साधा निशाना, मामले की जांच सीओ सिटी उन्नाव को सौंपी गई

हाल ही में यूपी के उन्नाव जनपद में तैनात ट्रैफिक सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चौराहे पर तैनात सिपाही ( constable ) भगवंतनगर MLA के करीबी BJP नेता को हूंटर बजाने से रोकता है।

फिर क्या हुआ देखते ही देखते गाड़ी में सवार नेता जी आग बबूला हो गए और सिपाही को अनाप सनाप बोलते हुए उसे खींचते हुए कोतवाली ले गए।

पूरे मामले कि जाँच सीओ सिटी उन्नाव को सौंपी गई

कोतवाली पहुँचने पर सिपाही अपनी व्यथा सुनाते हुए अपने सीनियर के सामने फफ़क फफकर रो पड़ा। और वहां मौजूद सत्ता के लोग वर्दीधारियों के सामने उसपर आरोप दर आरोप लगाते रहे। तो वहीं इस पूरे मामले कि जाँच सीओ सिटी उन्नाव को सौंपी गई है। अब यही उम्मीद की जा सकती है कि इसपर सही जाँच हो और आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही हो।

अखिलेश यादव ने इसपर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी

तो वहीं विपक्ष में काबिज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसपर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ” योगी जी के राज में योगी जी का अधीनस्थ पुलिसवाला अपनी इज्जत और वर्दी की बेइज्जती देखकर रो दिया ,

ये भाजपाइयों का गुंडाराज नहीं तो और क्या है?

क्या इसी गुंडई ,मवालीगिरी और बदमाशी तथा लफंगागिरी तथा जनता एंव कानून को कुचलने के लिए भाजपाइयों ने सरकार बनाई थी ?

बेहद शर्मनाक!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button