थानेदार को चोर ने दिया चैलेंज, थाने से उड़ा ले गये स्कूटी
पुलिस महकमे में उस वक़्त हडकंप मच गया, जब एक चोर थाने से ही स्कूटी उड़ा ले गया औए सारे पुलिस हाथ मलती रह गई.
धनबाद : आये दिन शहरों में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है. जहां चोरों को पुलिस का खौफ ख़त्म हो गया है. ऐसा ही एक मामला धनबाद से सामने आया है. जहां चोर पुलिस के सामने ही थाने से एक स्कूटी उड़ा ले गये और पुलिस हाथ मलती रह गई. जिससे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया .
CCTV फुटेज में चोर की हुई पहचान
घटना धनबाद के हरिहरपुर इलाके का है. चोर चिंटू ने धनबाद पुलिस को चुनौती दे डाली. सूत्रों के अनुसार धनबाद थाना से जब्त चोरी की स्कूटी पुलिस के सामने चोर लेकर भाग निकला और पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. बता दें जब्त स्कूटी थाना से ही चोरी होने की खबर मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई. आनन-फानन में पुलिस ने थाना में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमे स्कूटी चोरी कर भागने वाला युवक चिंटू की पहचान हुई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर धनबाद थाना लायी.