इटावा: इकदिल आगरा मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा देश के मसीहा शरद यादव के निधन पर पुष्प अर्पित कर दी श्रदांजलि !

इटावा आगरा मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश के महान समाजवादी नेता मंडल मसीहा आदरणीय शरद यादव जी के निधन

इटावा आगरा मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश के महान समाजवादी नेता मंडल मसीहा आदरणीय शरद यादव जी के निधन पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया जैसा कि विदित है दिनांक 12 जनवरी 23 को दलित पिछड़ा वंचित शोषित गरीब किसान मजदूर मजलूम के मसीहा आदरणीय शरद यादव जी का गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के उपरांत निधन हो गया था ।

आंदोलन में बढ़चढ़कर सक्रिय भूमिका निभाई

लगभग पिछले दो वर्षों से आदरणीय शरद यादव जी अस्वस्थ चल रहे थे दिनांक 12 जनवरी को श्री शरद यादव जी ने लगभग 74 वर्ष की अवस्था में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली श्री शरद यादव जी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन के लगभग पचास साल में दलित पिछड़े गरीब किसान मजदूर वंचित शोषित मजलूम के हित की आवाज उठाई और वंचितों के हित में ही काम किए आदरणीय शरद यादव जी छात्र राजनीति से देश की राजनीति में आए और जबलपुर महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष से सीधे चुनाव में उतर सन 19 74 मे लगभग 25 वर्ष की अवस्था में पहली बार जबरपुर से सांसद बने व लोकनायक प्रकाश नारायण के आंदोलन में बढ़चढ़कर सक्रिय भूमिका निभाई ।

नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था

कांग्रेस की इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन के सक्रिय व प्रखर वक्ता होने के कारण डी आई आर, मीसा मे गिरफ्तार हो पूरे साढ़े चार साल जेल में भी बिताए और फिर सक्रिय राजनीती कर मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश व बिहार से तीन राज्यों से सांसद रहने के साथ साथ देश की राजनीत मे सक्रिय योगदान दिया आदरणीय शरद यादव सात बार लोकसभा सांसद चार बार राज्यसभा के लिए चुने गए कई बार मंत्री रहे जनता दल की विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार मे पिछड़ों के हित में मंडल कमीशन को लागू करवाकर पिछड़ों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जिसका लाभ देश के लाखो करोड़ों पिछड़ों ने आज तक उठाया है और आज भी लाभ उठा रहे है ।

गलत नीतियों के खिलाफ तीन बार संसद से इस्तीफा

लिंग भेदभाव की खिलाफत कर्ट हुए महिला आरक्षण की वकालत बहुत प्रनुखता से को व पूरे देश मे जातिगत जनगणना को यूपीए की डॉ मनमोहन सिंह सरकार मे पास करवाकर बजट की धनराशि भी आवंटित करवाई किसानों मजदूरों गरीबों अल्पसंख्यकों महिलाओ के हित मे मजबूत पक्ष रखते हुए सांसद मे अनेकों बार आवाज उठाई और काम भी करवाए अटल बिहारी वाजपेई सरकार सहित अन्य कई सरकारों मे भी सरकार मे रहकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए आदरणीय शरद यादव जी ने अपने पचास साल के राजनीतिक जीवन में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ तीन बार संसद से इस्तीफा भी दिया ।

फिर निर्वाचित होकर संसद में पहुंचे आदरणीय शरद यादव जी ने अपने पचास वर्ष के राजनीतिक जीवन में भ्रष्टचार मुक्त बेदाग चरित्र अपनाते हुए विनम्रता शालीनता सादगी के साथ उत्कृष्ट व आदर्श सांसद का खिताब भी संसद से प्रप्त किया और आगामी सांसदों के लिए एक अनुकरणीय मिसाल पेश की आज हम सभी लोग ही क्या पूरा देश उनकी कमी महसूस कर रहा है और देश की समाजवादी राजनीति को एक बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है आदरणीय शरद यादव जी हम सब के नेता के साथ साथ हमारे संरक्षक भी थे ।

उनका इस तरह हम सब को छोड़ कर जाना हमारे लिए व्यक्तिगत आघात जैसा है हम आदरणीय शरद यादव जी को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करते है और साथ ही साथ ये संकल्प भी लेते है कि अब हम लोगो को आदरणीय शरद यादव जी के सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर जन सेवा का मार्ग पकड़ना है व राजनीतिक शुचिता को भी बरकरार रखना है यही आदरणीय शरद यादव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी आदरणीय शरद यादव जी जनहित के किए गए कामो के कारण सदैव उनके विचारों और सिद्धांतों के रूप में हम सब के दिल में सदा रहेंगे। और इस दुनिया में हमेशा अमर रहेंगे आदरणीय शरद यादव अमर रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button