जिला अस्पताल में उद्घाटन के कुछ दिन बाद हेल्थ एटीएम के कक्ष पर लटका ताला, सीएमओ व्यवस्था को बनाए रखने का दिया है निर्देश !
स्वास्थ्य की जांच को लेकर आजमगढ़ के सांसद के निधि से हेल्थ एटीएम को इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट कक्ष में स्थापित कराया गया था।

जिला अस्पताल में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर आजमगढ़ के सांसद के निधि से हेल्थ एटीएम को इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट कक्ष में स्थापित कराया गया था। इसका शुभारंभ 24 सितंबर को किया गया था लेकिन कुछ दिन में ही यह शो पीस बन गया और अब तो कक्ष पर ही ताला लटक गया।
ऑपरेट करने की व्यवस्था नहीं
बता दें कि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा चार लाख साठ हजार रुपए की लागत से इस हेल्थ एटीएम को लगवाया गया था। लेकिन इसको ऑपरेट करने की व्यवस्था नहीं हो सकी है। शुरू में तो कक्ष को खोल कर रखा गया था बाद में सवाल खड़े होने पर कक्ष को ही बंद कर दिया गया। लेकिन इसको ऑपरेट करने की व्यवस्था नहीं हो सकी।
अधीक्षक से मामले में बात होने की जानकारी
यहां अपनी जांच की उम्मीद लेकर आए लोगों को निराशा झेलनी पड़ रही है। लोग सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने मामले में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से मामले में बात होने की जानकारी दी। सीएमओ ने कहा कि जल्द ही रोस्टर के अनुसार तीन से चार कर्मियों को लगवाने को कहा है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।