सरकार की कमाई में इज़ाफा : रिकॉर्ड तोड़ हुआ जीएसटी कलेक्शन !

यदि मार्च 2022 के कलेक्शन से मासिक आधार पर तुलना की जाए तो इस माह 25 हजार करोड़ अधिक का जीएसटी कलेक्शन हुआ

मोदी सरकार के लिए इस बार टैक्स के मामले में ख़ुशी की खबर है। बता दें देश में पहली बार जीएसटी कलेक्शन ( GST COLLECTION ) का आंकड़ा लगभग 1.5 करोड़ के पार पहुंचा है। आज सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि में कुल 1.68 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया गया है।

25 हजार करोड़ अधिक का जीएसटी कलेक्शन

तो वहीं यदि सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले साल के मुकाबले यह करीब 20 फ़ीसदी अधिक है। साथ ही यदि मार्च 2022 के कलेक्शन से मासिक आधार पर देखा जाए तो इस माह 25 हजार करोड़ अधिक का जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

सेस के रूप में 10,649 करोड़ रुपए प्राप्त

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि अप्रैल माह में कुल 1,67,540 करोड़ों रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। जिसमें से सीजीएसटी के रूप में 33,159 करोड़ रुपए, एसजीएसटी के रूप में 41,793 करोड़ रूपए और आईजीएसटी के रूप में 81,939 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।साथ ही सेस के रूप में 10,649 करोड़ रुपए प्राप्त किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button