तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्थानीय लोगो ने दी जानकारी !

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।

उत्तर प्रदेश एस.टी.एफ. को काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में एस.टी.एफ. की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें एस.टी.एफ. मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिूसचना संकलन के क्रम मे एस.टी.एफ. मुख्यालय की टीम जनपद बाराबंकी के थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बहराइच मोड के पास मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा ज्ञात हुआ कि फैजाबाद बाई-पास के पास 02 वाहन जिसमें भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ सहित पकड़े जा सकते है।

इस सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी घनश्याम राय, राज कुमार शुक्ला, शिवानन्द शुक्ल की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर थाना स्थानीय को सूचित कर उनका सहयोग लेते हुये संयुक्त प्रयास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अजीज अहमद ने पूछताछ पर बताया कि मै पहले मुनव्वर पुत्र मो0 यासीन नि0 राजा कटरा, थाना- जैदपुर, बाराबंकी से क्रूड (स्मैक) खरीदता था जिससे मैं स्मैक बनाता था, मेरे द्वारा बनाई गई स्मैक को मै सलमान नि0 छावनी तकिया, जनपद बहराइच में ज्यादा दामों मे बेचता था। मुनव्वर के जेल जाने के बाद मैं सोनू उर्फ शानू पुत्र अज्ञात नि0 टिकरा थाना जैदपुर बाराबंकी से स्मैक खरीदता था। जिसकों मैं नेपाल के तराई क्षेत्रों में उॅंचे दामों पर बेच दिया करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button