Lucknow: सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 को होगा निक्षय दिवस का आयोजन !

लखनऊ (Lucknow) के सभी जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 दिसम्बर को निक्षय दिवस (Nikshaya Day) का आयोजन...

लखनऊ (Lucknow) के सभी जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 दिसम्बर को निक्षय दिवस (Nikshaya Day) का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला क्षय रोग केंद्र (Tuberculosis Center) पर बैठक हुई। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर. वी. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में शासन स्तर से पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं।

स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 को होगा निक्षय दिवस का आयोजन

डॉ. आर. वी. सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 फीसद क्षय रोग के लक्षण युक्त मरीजों की बलगम की जांच की जाएगी। सभी संभावित क्षय रोगियों के लिए जांच और उनके बैठने की व्यवस्था खुले स्थान पर की जाएगी व उनकी एचआईवी और डायबिटीज की जांच कराई जाएगी।

  • बलगम के नमूने लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले स्थान पर कफ कॉर्नर बनाए जाएंगे।
  • इसके साथ ही टीबी के लक्षण, जांच एवं उपचार संबंधी परामर्श दिया जाएगा।
  • इस मौके पर दवाओं के वितरण का भी प्रावधान है।

मुख्य बिंदु

  • निजी चिकित्सकों को टीबी नोटिफिकेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और फॉलो अप के प्रेरित किया जाएगा।
  • जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक द्वारा निजी क्षेत्र के क्षय रोगियों की सूचना निक्षय पोर्टल पर अपडेट नहीं हैं।
  • इसके साथ ही इलाज छोड़ चुके मरीजों का फॉलो अप कर पुन: इलाज शुरू कराया जाएगा।
  • अगर किसी मरीज का खाता नहीं खुला है या खाता संबंधी कोई दिक्कत है।
  • योजना से संबंधित तकनीकी मसलों को भी हल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : KGMU में CPMS प्रोजेक्ट से जुड़ी अहम फाइलें हुईं गायब !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button