लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में ‘अधिवक्ता संघ’ ने किया तीन दिवसीय कार्य का बहिष्कार !
मोहनलालगंज में 30 दिसंबर को हुईं पुलिस द्वारा अभद्रता व लगभग 300 अधिवक्ताओं पर मुक़दमा दर्ज किए जानें के समर्थन में

मोहनलालगंज में 30 दिसंबर को हुईं पुलिस द्वारा अभद्रता व लगभग 300 अधिवक्ताओं पर मुक़दमा दर्ज किए जानें के समर्थन में अधिवक्ता संघ ने तहसीलों व उपनिबंधक कार्यालय में काम काज ठप्प कर दिया है।
जिसके चलते दूरदराज से आने वाले वादकारियों को वापस जाना पड़ा और तहसील परिसर में पसरा सन्नाटा रहा।
सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ने बताया कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही व अधिवक्ताओ पर दर्ज़ किए गए फर्जी मुकदमें वापस नहीं लिए जाएंगे हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
जब तक नहीं होगी कार्यवाई, तब तक नहीं शुरू होगा कामकाज़
सरोजनी नगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि अभी तो हम अधिवक्ता संघ ने तीन दिवसीय पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया है। अगर कार्यवाही नहीं होती तो अधिवक्ता संघ एक बैठक कर मोहनलालगंज थाना कोतवाली में काम काज बन्द करेंगे वहीं पर अधिवक्ता संघ विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।