नए साल में कहां जाये सेलिब्रेट करने सोच रहे है तो, जरुर जाये इन जगहों पर

नए साल की शुरुआत होने वाली है। साल का अंतिम महिना चल रहा है और बस दो दिनों के बाद अगले साल यानी नए साल का हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है..

झारखण्ड विशेष : नए साल की शुरुआत होने वाली है। साल का अंतिम महिना चल रहा है और बस दो दिनों के बाद अगले साल यानी नए साल का हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है.. नए साल के सेलिब्रेशन के लिए लोग कई तरह की प्लानिंग करते है। ऐसे में लोग नए साल सेलिब्रेट करने के लिए नए नए जगह घुमने, पिकनिक मानाने के लिए जगह तलाशते है। ऐसे में हम आपको झारखण्ड में दोस्तों और फॅमिली क साथ कहा जा सकते है वो बताने जा रहे है …

सबसे पहले तो हम सभी जानते है की झारखंड को प्रकृति ने अप्रतिम सौंदर्य और असीमित पर्यटन स्थलों से नवाजा है। यहाँ के खूबसूरती यहाँ के झरने, नदी, पहाड़, पठार और वन्य प्रदेश हैं। हर कोई ऐसे ही जगह प्लान करते है घुमने के लिए। चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है झारखण्ड की खुबसूरत जगहों के बारे में …

नेतरहाट

Netarhat: झारखंड जाने का है प्लान, तो नेतरहाट हिल स्टेशन की इन जगहों को  देखना न भूलें - Grehlakshmi

नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक पर्यटन स्थल है नेतरहाट को छोटा नागपुर की रानी के नाम से भी जाना जाता है। नेतरहाट मुख्य रूप से अपने सबसे अच्छे सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य के लिए जान जाता है। नेत्र चिदानापुर पत्थर का उत्तम बिंदु है। यह युवाओं की फेवरेट होने के साथ ही बेस्ट फैमिली पिकनिक स्पॉट भी है।

हुंदरू वॉटरफॉल

हुंडरू जलप्रपात — Vikaspedia

हुंदरू वॉटरफॉल झारखंड का सबसे प्रसिद्ध वॉटरफॉल है। यह सुंदर झरना रांची पुरुलिया मार्ग पर स्थित है। यह रांची के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से है। हर साल न्यू ईयर में कई लोग यहां पिकनिक मनाने अपने दोस्तों और परिवार के साथ पहुंचते हैं। यह वॉटरफॉल लोगों को काफी आकर्षित करता है।

सीता वाटर फॉल

list of must visit waterfalls near ranchi |Waterfalls Near Ranchi: आप बना  रहे हैं वाटर फॉल घूमने का प्लान तो जरूर देखें यह LIST | Hindi News,

सीता फॉल राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर की दूर स्थित है। पहाड़ और जंगलों से घिरा यह फॉल
मशहूर पर्यटक स्थलों में शुमार है। इस फॉल का नाम सीता इसलिए पड़ा क्योंकि माना जाता है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां कुछ दिन ठहरे थे।

पतरातु घाटी

पतरातु घाटी से पतरातु लेक रिजॉर्ट का सुहाना सफर | Trip to Patratu Lake  Resort Via Patratu Valley / Ghati - Jharkhand Blogs - JHARKHAND BLOGS

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित जंगलों में बसी खूबसूरत पतरातु घाटी एक टूरिस्ट अट्रैक्शन पॉइंट है। यह एक खुबसूरत घाटी है। यहां की वादी, वातावरण, पहाड़ लोगों को काफी आकर्षित करती है। वीकेंड और न्यू ईयर पर घूमने के लिए यह  एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। जो आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने आ सकते हैं। यह  पहाड़ी स्थल हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है और इसके  घुमावदार रस्ते  आकर्षक बनाने का काम करती है।

Jharkhand Patratu Dam Is Very Beautiful Will Miss Dal Lake Of Kashmir |  बेहद खूबसूरत है झारखंड में स्थित Patratu Dam, याद आ जाएगी कश्मीर की डल झील

बताते चले कि पतरातु घाटी के ही पास पतरातु डैम भी है। यहाँ  खूबसूरत पार्क बना हुआ है। यहां लोग न्यू ईयर में पिकनिक बनाने पहुंचते हैं।  यह पार्क बहुत ही खूबसूरत है। जहां लोग बोटिंग का भी मजा लेते हैं।वहीं  खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट भी है।

पारसनाथ

पारसनाथ में जमीन कब्जाने के आरोपों की होगी जांच, श्वेतांबर समेत 8 संस्थाओं  को भेजा गया नोटिस - Hemant government has ordered an inquiry against the  institution of Jainism in ...

अगर आप को पहाड़ पसंद है और आपको ट्रेकिंग करना अच्छा लगता है तो आपको पारसनाथ जरुर जाना चाहिए। पारसनाथ गिरिडीह जिले के पड़ता है। इसे झारखंड के सबसे उंचे पर्वत का दर्जा प्राप्त है। चारो तरफ घने पेड़-पौधों के बीच स्थित इस पहाड़ की उंचाई 1350 मीटर है। आसपास हरियाली की चादर में लिपटी ये जगह आपका मन मोह लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button