Lucknow: बड़े नेता का निजी सलाहकार बनकर रिटायर सैन्यकर्मी से 79 लाख की धोखाधड़ी !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में रिटायर सैन्यकर्मी से 79 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में रिटायर सैन्यकर्मी से 79 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। बड़े नेता का निजी सलाहकार होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने रिटायर सैन्यकर्मी से 79 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने खनन फर्म में साझेदार बनाने का भरोसा दिया था। पीडि़त ने गोमतीनगर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीजीआई हैवतमऊ मवैया निवासी रिटायर सैन्यकर्मी मनोज कुमार शर्मा की पहचान बिजनौर निवासी इंद्र बहादुर सिंह से थी। इंद्र बहादुर ने बताया कि वह बड़े नेता का निजी सचिव बन गया है। इसलिए सरकार में अच्छी पकड़ है। नवंबर 2018 में आरोपी ने मनोज की मुलाकात तेज बहादुर राय से कराई।

  • जो रामेश्वर माइन्स नाम से फर्म चलाने का दावा करता था।
  • उसने बताया कि खलीलाबाद में करीब आठ बीघा जमीन है।
  • आवास विकास से कामर्शियल प्रोजेक्ट एलॉट कराने का प्रयास वह लोग कर रहे हैं।
  • इसके लिए रुपयों की जरूरत है।
  • आरोपियों ने मनोज से कहा कि अगर वह 79 लाख रुपये दे दें तो उन्हें भी खनन फर्म का पार्टनर बना लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • मनोज के मुताबिक 79 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी टालमटोल करते रहे।
  • उन्हें फर्म पार्टनर भी नहीं बनाया गया।
  • छानबीन करने पर पता चला कि पूर्व में भी इंद्र बहादुर सिंह और तेज बहादुर राय धोखाधड़ी की घटना कर चुके हैं।
  • पीडि़त ने आरोपियों से रुपये लौटाने के लिए कहा था।
  • इस पर उन्हें 20-20 लाख के दो चेक दिए थे। जो बाउंस हो गए।
  • दबाव बनाने पर इंद्र बहादुर और तेज बहादुर ने शैल कुमार को बुला लिया।
  • जिसे यह लोग जज बता रहे थे।
  • शैल कुमार ने धमकी देते हुए कहा कि अगर रुपये मांगे या कहीं शिकायत की तो तुम्हारे खिलाफ ही मुकदमा लिखवा दूंगा।
  • जानकारी के अनुसार तेज बहादुर राय को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने वर्ष 2017 में लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
  • आरोपी ने पार्टनर अश्विनी दीवान को धोखा देते हुए उससे 86 करोड़ रुपये ऐंठे थे।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button