इटावा: पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर लोगो को किये वापस !
इटावा चोरी किये गए 62 मोबाइल हुए बरामद एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने पुलिस लाइन सभागार

इटावा चोरी किये गए 62 मोबाइल हुए बरामद एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर फोन वापस किये ।
खोए हुए फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले
जनवरी से अभी तक खोए हुए मोबाइल फ़ोन में से 62 फोन पुलिस ने बरामद किये, एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक समिट चौधरी और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत से मोबाइल फोन किये बरामद ।
खोए हुए फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले, पुलिस को दिया धन्यवाद मोबाइल स्वामियों ने कहा कि फोन खोने के बाद वो नाउम्मीद हो गए थे लेकिन पुलिस ने उनके फोन बरामद कर उन्हें वापस किये है।