फ्लॉप रही आजमगढ़ में डिप्टी CM की रैली, संबोधन के दौरान हजारों कुर्सियां दिखी खाली !
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया जा रहा है।

केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की रैली शहर से सटे करतालपुर में आयोजित की गई।
चिलचिलाती धुप में चल रहा था डिप्टी सीएम का भाषण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। चिलचिलाती धूप,भीषण गर्मी और लू की वजह से डिप्टी सीएम की रैली फ्लॉप शो रही क्योंकि हजारों की संख्या में कुर्सियां उस वक्त भी खाली रही जब डिप्टी सीएम का संबोधन चल रहा था। रैली में जनता तो नाममात्र की थी बीजेपी कार्यकर्ता ही नजर आए जो लोग पहुंचे थे भी वह भी गर्मी से बेहद परेशान थे लगातार पसीना पोछते ही नजर आए।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।