PM मोदी के आगमन को लेकर राजधानी के सड़कों के रूट में किया गया बदलाव
PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं रांची और खूंटी । PM आज रात विशेष विमान से पहुंचेंगे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट।
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची और खूंटी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं । PM आज रात विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से SPG की सुरक्षा में प्रधानमंत्री का कारकेड राजभवन जायेगा। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। एयरपोर्ट से राजभवन तक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रांची सज धज के तैयार हैं।
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम
बताते चलें कि रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किये जा रहे है। सड़कों के दोनों साइड बैरिकेडिंग किया गया है। पुलिस अधिकारी हर घंटे में अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगा रहे है।
ट्रैफ़िक रूट में बदलाव
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफ़िक रूट में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था 14 नवंबर को रात्री 08 बजे से रात्री 10:30 बजे तक के लिए किया गया है । साथ ही 15 नवंबर की सुबह 08 से सुबह 10:30 बजे तक के लिए ट्रैफ़िक रूट में भी बदलाव किया गया है ।
चार वैकल्पिक मार्ग बनाये गये
एयरपोर्ट जाने के लिए चार वैकल्पिक मार्ग बनाये गए है । एयरपोर्ट से अपने गंतव्य की ओर आने जाने वाले लोग हेथू, कुम्हार कुटिया चौक से रिंग रोड होते हुए नामकुम सदाबहार चौक का प्रयोग करेंगे। हेथू से बड़का टोली, चंदनबाड़ी होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल करेंगे । इसके साथ ही आर्मी एविएशन कैंप से पोखरटोली के रास्ते हुए डोरण्डा मनी टोला का रास्ते का प्रयोग किया जायेगा । सिंह मोड़ लटमा रोड होते हुए हेथू से एयरपोर्ट का रास्ता इस्तेमाल किया जायेगा।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
इसके साथ ही अन्य यात्रियों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है। जिसमे लालपुर चौक कचहरी और जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे। कांके रोड से हरमू जाने वाले वाहन रिंग रोड नया सराय होकर अपने गंतव्य तक जाता सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातू रोड जानेवाले वाहन रिंग रोड,कांके रोड,राम मंदिर,मोरहाबादी, बरियातू रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। धुर्वा के तरफ से हीनू जानेवाले वाहन सिंघ मोड़, नामकुम सदाबहार चौक के रास्ते डोरण्डा और हीनू जा सकेंगे।